/newsnation/media/media_files/2025/08/25/nikki-murder-case-news-1-2025-08-25-15-15-31.jpg)
Nikki Murder Case Update Photograph: (News Nation)
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. निक्की नाम की महिला को ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया. इस घटना का खुलासा उसके 5 साल के बेटे ने किया. बच्चे ने कहा, “पापा ने पहले मां को थप्पड़ मारा, फिर कुछ डालकर लाइटर से आग लगा दी. मुझे भी थप्पड़ मारकर नीचे भेज दिया.”
घटना का दर्दनाक मंजर
मृतका की जेठानी कंचन ने बताया कि वह बीमार थी और उसके हाथ में ड्रिप लगी थी. अचानक निक्की की चीख सुनकर बाहर आई तो देखा कि वह आग में जल रही थी. कंचन ने एक हाथ से वीडियो बनाया और दूसरे से आग बुझाने की कोशिश की. लपटों से घिरी निक्की सीढ़ियां उतरते हुए बाहर भागी, लेकिन गंभीर रूप से झुलस गई. पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दहेज की मांग और मारपीट का सिलसिला
निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन भाटी से हुई थी. शादी में गाड़ी और सामान देने के बावजूद ससुराल पक्ष लगातार ₹35 लाख की मांग कर रहा था. यहां तक कि परिवार ने एक बुलेट मोटरसाइकिल भी दे दी, लेकिन प्रताड़ना नहीं रुकी. आरोप है कि पति विपिन शराब का आदी था और अक्सर झगड़ा करता था.
घटना का दिन
कंचन का कहना है कि बृहस्पतिवार (21 अगस्त) शाम को सास दया और देवर विपिन ने मिलकर वारदात की. सास ने ज्वलनशील पदार्थ दिया और विपिन ने निक्की पर डालकर आग लगा दी. निक्की ने जिंदगी की भीख मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. विरोध करने पर कंचन को भी पीटा गया.
मामले में कार्रवाई और गुस्सा
पुलिस ने पति विपिन, सास दया, जेठ रोहित और ससुर सतवीर को गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर पूरे दिन #JusticeForNikki ट्रेंड करता रहा. लोग फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
वहीं, राजनीतिक दलों और नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- "ग्रेटर नोएडा से आया दहेज हत्या का समाचार बेहद दर्दनाक है. घोर निंदनीय है. दहेज लालच का दूसरा नाम है और नारी के साथ भेदभाव का सबसे वीभत्स रूप भी. इसकी जड़ में नारी को दोयम दर्जे का मानने की सामंती सोच सक्रिय होती है. इस सोच को बदलने के लिए सरकार से लेकर समाज तक को अति सक्रिय होकर सकारात्मक वातावरण बनाना पड़ेगा. हत्या करने वाले ऐसे लोगों ने स्वयं अपने लिए एक ऐसी सजा को चुना है जिसमें उनके साथ परिवार के निर्दोष लोग भी सारा जीवन मानसिक सजा को भुगतने का दंश झेलेंगे."
"घटना दिल दहला देने वाली है. निक्की की राख सवाल कर रही है कि क्या बेटियां अब भी दहेज की आग में जलती रहेंगी. मामला सिर्फ एक बेटी की हत्या का नहीं बल्कि पूरे समाज के सामने चुनौती है. प्रदेश सरकार से मांग है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट से जल्द सजा दिलाई जाए."- चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष (आजाद समाज पार्टी)
"सोशल मीडिया पर लोग निक्की हत्याकांड पर दुख जता रहे हैं. अपराध की निंदा होनी चाहिए लेकिन क्या दहेज जैसे सामाजिक अधर्म को जड़ से खत्म करने की गंभीर पहल नहीं होनी चाहिए. क्यों नहीं लोग आगे आकर कहते कि हम न दहेज लेंगे और न देंगे." - पंखुड़ी पाठक, कांग्रेस
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: निक्की के मर्डर के आरोपी पति के पैर में लगी गोली, पुलिस की हिरासत से भाग रहा था
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में हुई चौथी गिरफ्तारी, जानें केस में अब तक क्या-क्या हुआ?