ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की हत्याकांड में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार (25 अगस्त) को निक्की के ससुर सतवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. निक्की का जेठ रोहित भाटी भी गिरफ्तार हो चुका है. आपको बता दें कि निक्की हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. निक्की का पति (विपिन) और सास (दया) पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और सोमवार को इस पूरे मामले में निक्की के जेठ और ससुर की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. यानी जो चार आरोपी थे इस पूरे मामले में उन चारों की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है.
कैसे हुई घटना?
21 अगस्त को निक्की की उसके ससुराल में बेरहमी से पिटाई की गई और फिर आग लगा दी गई. घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक वीडियो में निक्की को बाल पकड़कर घसीटा जा रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में वह आग की लपटों में सीढ़ियों से उतरते दिख रही है.
पुलिस ने पति विपिन, ससुर सतवीर, सास दया और जेठ रोहित को नामजद किया था. सभी चार आरोपी अब गिरफ्तार हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ हत्या, चोट पहुंचाने और गंभीर अपराध के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
2016 में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में 2016 में हुई थी. परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से निक्की को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. शादी में स्कॉर्पियो, बाइक और सोने के गहने दिए गए थे, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष ने 36 लाख रुपये और एक लग्जरी कार की मांग की.
घटना के समय निक्की का बेटा भी मौजूद था. आरोप है कि बच्चे के सामने निक्की की पिटाई कर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई गई.
महिला आयोग की सख्ती
राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- UP: शादीशुदा महिला का पंचायत में अजीबोगरीब प्रस्ताव, कहा- क्या 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रह सकती हूं
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: निक्की के मर्डर के आरोपी पति के पैर में लगी गोली, पुलिस की हिरासत से भाग रहा था