ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में पति-पत्नी और ‘वो’ का एंगल सामने आया है. शक जताया जा रहा है कि विपिन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से ही निक्की की हत्या हुई. पुलिस जांच में सामने आया कि निक्की के पति विपिन का दूसरी लड़की से अफेयर था. व्हाट्सएप चैट और फोटो वायरल होने के बाद शक गहराया है कि यही रिश्ता हत्या की वजह बना. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.
विपिन का अफेयर और वायरल चैट
सूत्रों के मुताबिक, शादीशुदा होने के बावजूद विपिन का एक लड़की से रिश्ता था. दोनों की व्हाट्सएप चैट और एक फोटो वायरल हुई है. चैट में विपिन लड़की से पूछता है, “क्या मानती हो आप मुझे?” लड़की जवाब देती है, “बहुत कुछ.” आगे लड़की कहती है, “क्या आप इसलिए बात नहीं कर रहे? आपकी मर्जी है.” विपिन लिखता है, “मुझे नंबर क्यों नहीं मिल रहा?” इन मैसेज से साफ है कि दोनों में नजदीकी बढ़ चुकी थी.
2024 में हुआ था बड़ा विवाद
यह भी सामने आया है कि साल 2024 में निक्की और उसकी बहन कंचन ने इस लड़की को रंगे हाथ पकड़ा था. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विपिन कार के बाहर खड़ा है और कार की पिछली सीट पर लड़की बैठी है. निक्की और उसकी बहन ने मौके पर हंगामा किया था. बाद में लड़की ने जारचा थाने में विपिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें मारपीट और फोन छीनने का आरोप लगाया गया था.
निक्की के पिता का आरोप
निक्की के पिता ने बताया कि विपिन आर्थिक रूप से कमजोर था, इसलिए उन्होंने निक्की के लिए ब्यूटी पार्लर खुलवाया. लेकिन पार्लर से कमाए पैसे भी विपिन ले जाता था. विवाद के बाद पंचायत में समझौता हुआ और निक्की वापस ससुराल चली गई.
समझौते के बाद भी विपिन उस लड़की से मिलता रहा. पुलिस को शक है कि विपिन निक्की को रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा था. अब पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है और आरोपी के कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. निक्की हत्याकांड में यह नया खुलासा केस को और पेचीदा बना रहा है.
यह भी पढ़ें- Greater Noida Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में अब तक क्या कुछ हुआ? यहां जानिए पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: लक्जरी लाइफ का शौकीन था आरोपी पति, सोशल मीडिया पर दिखाता था रुतबा