/newsnation/media/media_files/2025/08/25/nikki-murder-case-2025-08-25-15-57-13.jpg)
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 26 वर्षीय निक्की भाटी नाम की महिला को उसके 6 साल के बेटे के सामने जिंदा जला दिया गया. पुलिस और परिवार के मुताबिक, निक्की को शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.
आपको बता दें कि निक्की की शादी 2016 में विपिन भाटी से हुई थी. शादी के समय परिवार ने स्कॉर्पियो कार, बाइक, सोना और नकद दहेज में दिया था. इसके बावजूद आरोप है कि ससुराल वाले निक्की से 35 लाख रुपये और एक लग्जरी कार की अतिरिक्त मांग कर रहे थे. निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन, जिसकी शादी विपिन के भाई रोहित से हुई थी, दोनों को अक्सर तंग किया जाता था.
21 अगस्त को विवाद इतना बढ़ गया कि निक्की को कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ (थिनर) डालकर आग के हवाले कर दिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें निक्की को बाल पकड़कर घसीटा जा रहा है और बाद में आग की लपटों में सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया. यह वीडियो उसकी बहन कंचन ने रिकॉर्ड किया था. फॉरेंसिक जांच में भी यह पुष्टि हुई है कि आग लगाने के लिए थिनर जैसे पदार्थ का इस्तेमाल हुआ.
घटना के बाद की कार्रवाई
21 अगस्त की रात निक्की गंभीर रूप से झुलसी हालत में फोर्टिस अस्पताल लाई गई, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार किया, लेकिन वह हिरासत से भागने की कोशिश में पैर में गोली लगने से घायल हो गया. बाद में ससुर, सास और देवर को भी पकड़ा गया.
शिकायत किसने दर्ज कराई?
जानकारी के अनुसार, निक्की की बहन कंचन ने कासना थाने में शिकायत दर्ज कराई. एफआईआर में पति विपिन, सास दयावती, ससुर सतवीर और जेठ रोहित का नाम है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 61(2) (गंभीर अपराध का प्रयास) के तहत केस दर्ज किया.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है-
विपिन भाटी (पति): 24 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में गोली लगी.
दयावती (सास): 24 अगस्त को गिरफ्तार.
रोहित भाटी (जेठ): 25 अगस्त को हरियाणा से गिरफ्तार.
सतवीर भाटी (ससुर): 25 अगस्त को सिरसा टोल के पास पकड़ा गया.
सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में गौतम बुद्ध नगर जिला जेल भेजा गया है. पुलिस चार्जशीट तैयार कर रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर नए खुलासों की उम्मीद है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
परिवार का आरोप - दहेज और अफेयर विवाद
निक्की के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी में उन्होंने स्कॉर्पियो, रॉयल एनफील्ड बाइक, सोना और नकद दहेज दिया था. इसके बावजूद ससुराल पक्ष 35 लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहा था. निक्की के भाई का कहना है कि उसके पति विपिन का किसी दूसरी महिला से अफेयर था और इसी वजह से घरेलू झगड़े बढ़ते गए.
सोशल मीडिया और पार्लर बना विवाद का कारण
बताते चलें कि निक्की और उसकी बहन कंचन एक ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और सोशल मीडिया पर मेकओवर से जुड़ी रील बनाती थीं. परिवार वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष को यह पसंद नहीं था और वे अक्सर इसका विरोध करते थे. निक्की के पिता ने सवाल उठाया - “क्या रील बनाना और पार्लर चलाना गुनाह था?”
विपिन की लाइफस्टाइल और पुराने केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपिन आलीशान जीवन जीने का शौकीन था. उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फार्महाउस पार्टियों, शराब पीते वीडियो और लाल बत्ती वाली कार की तस्वीरें हैं. कभी-कभी उसकी कार पर राजनीतिक पार्टी के झंडे और नकली पुलिस मार्क भी लगे होते थे. यह भी सामने आया है कि पहले एक लड़की ने विपिन पर छेड़खानी का केस दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: लक्जरी लाइफ का शौकीन था आरोपी पति, सोशल मीडिया पर दिखाता था रुतबा
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दरिंदगी, दहेज के लिए बहू को जिंदा जलाया, सास-पति सहित चार गिरफ्तार