New Cheque Clearing System: बदल गया बैंक से जुड़ा ये नियम, अब कुछ घंटों में क्लीयर होगा चेक

आरबीआई ने नया फास्ट चेक क्लीयरिंग सिस्टम लागू किया है. अब चेक जमा करने पर पैसे कुछ ही घंटों में खातों में पहुंचेंगे, पहले की तरह कई दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह बदलाव बैंकिंग लेनदेन को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाएगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update

आरबीआई ने नया फास्ट चेक क्लीयरिंग सिस्टम लागू किया है. अब चेक जमा करने पर पैसे कुछ ही घंटों में खातों में पहुंचेंगे, पहले की तरह कई दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह बदलाव बैंकिंग लेनदेन को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाएगा.

बैंकिंग सिस्टम में 4 अक्टूबर 2025 से एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, आरबीआई ने फास्ट चेक क्लीयरेंस सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. इसका मतलब यह है कि अब किसी भी चेक को जमा करने पर उसका पैसा यही दिन खातों में पहुंच सकता है, पहले की तरह कई दिन इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. इस नई व्यवस्था से चेक भुगतान तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनेगा.

Advertisment

चेक क्लियरिंग का तरीका

नई प्रणाली के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जो भी चेक बैंक में जमा होंगे, उनकी इमेज और डेटा तुरंत स्कैन करके क्लियरिंग हाउस को भेजा जाएगा. शाम 7 बजे तक बैंक को चेक कंफर्म करना होगा. अगर बैंक समय पर जवाब नहीं देता है, तो चेक ऑटोमेटिक क्लियर मान लिया जाएगा.

इस बदलाव को दो चरणों में लागू किया जाएगा:-

  • पहला चरण: 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक, बैंक को शाम 7 बजे तक चेक कंफर्म करने का समय मिलेगा.

  • दूसरा चरण: 3 जनवरी 2026 से, बैंक को सिर्फ 3-4 घंटे का समय मिलेगा. यानी सुबह 10 बजे जमा चेक दोपहर 2 बजे तक क्लियर करना होगा.

शुरुआत में यह नियम बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के क्लीयरिंग ग्रिड पर लागू होगा और धीरे-धीरे पूरे देश में लागू किया जाएगा.

बड़े चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम

आरबीआई ने बड़े अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को अनिवार्य किया है. इसमें ग्राहक पहले से चेक के अहम विवरण बैंक को देंगे. इससे धोखाधड़ी की संभावना कम होगी और नकली या गलत चेक ऑटोमेटिक क्लियर नहीं होंगे.

ग्राहकों और व्यवसायों को फायदा

इस बदलाव से ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि उन्हें पैसे जल्दी मिलेंगे और लेनदेन में अनिश्चितता कम होगी. व्यवसायों का कैश फ्लो बेहतर तरीके से मैनेज होगा. बैंकिंग प्रणाली की कार्यकुशलता और विश्वसनीयता बढ़ेगी. आरबीआई ने ग्राहकों को सलाह दी है कि चेक भरते समय सावधानी बरतें, विवरण सही लिखें, खाते में पर्याप्त राशि रखें और बैंकिंग नियमों का पालन करें.

यह भी पढ़ें- Rules Change From 1st October: रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर UPI तक, 1 अक्टूबर से ये 5 चीजें बदल जाएंगी

यह भी पढ़ें- Bank Holiday Today: क्या शनिवार को बंद रहेंगे बैंक? घर से जाने से पहले दूर कर लें कंफ्यूजन

Business News business news in hindi Latest RBI News New Cheque Clearing System
Advertisment