Bank Holiday Today: क्या शनिवार को बंद रहेंगे बैंक? घर से जाने से पहले दूर कर लें कंफ्यूजन

Bank Holiday Today: त्योहारी सीजन में आए दिन बैंकों में छुट्टियां हो रही हैं. ऐसे में अगर आपको भी शनिवार यानी 4 अक्टूबर को बैंक से जुड़ा कोई काम है तो घर से जाने से पहले बैंक की छुट्टी के बारे में जरूर पता कर लें.

Bank Holiday Today: त्योहारी सीजन में आए दिन बैंकों में छुट्टियां हो रही हैं. ऐसे में अगर आपको भी शनिवार यानी 4 अक्टूबर को बैंक से जुड़ा कोई काम है तो घर से जाने से पहले बैंक की छुट्टी के बारे में जरूर पता कर लें.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bank Holiday Today

शनिवार को बैंक बंद रहेंगे या खुले? Photograph: (Social Media)

Bank Holiday Today: अक्टूबर का पूरा महीना त्योहारों से भरा हुआ है. गांधी जयंती, दशहर से लेकर दिवाली और छठ पूजा तक कई त्योहार अक्टूबर के महीने हैं. ऐसे में बैंक समेत तमाम सरकारी दफ्तरों इन त्योहारों के अवसर पर छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में सबसे ज्यादा चिंता बैंक की छुट्टियों को लेकर होती है. क्योंकि अक्सर लोगों को बैंक से संबंधित तमाम काम रहते हैं ऐसे में उन्हें बैंक की छुट्टियों की जानकारी जरूर रखनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं शनिवार यानी 4 अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे.

Advertisment

दूसरे और चौथे शनिवार को रहती हैं बैंकों की छुट्टी

क्योंकि महीने के प्रत्येक दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है यानी रविवार के अलावा भी इन दिनों में भी बैंक बंद रहते हैं. हालांकि अगर कोई त्योहार या विशेष छुट्टी हो तो पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है. अगर आपको भी बैंक से संबंधित कोई काम है और आपको भी बैंक जाना है तो सबसे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.

आरबीआई पहले ही जारी कर देता है छुट्टियों की सूची

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल पहले से ही बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है. जिसमें आरबीआई बैंकों में छुट्टियों की पूरी जानकारी देता है कि किस तारीख को, किस शहर या राज्य में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक जाने से पहले उस आरबीआई की लिस्ट को जरूर देख लें. तभी बैंक जाने के लिए घर से रवाना हों. वरना बैंक पहुंचकर आपको वापस भी आना पड़ सकता है.

शनिवार 4 अक्टूबर को यहां रहेगी बैंकों की छुट्टी

शनिवार यानी 4 अक्टूबर को पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, शनिवार यानी 4 अक्टूबर को सिक्किम में दुर्गा पूजा या दसैन के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी. जिसके चलते सिक्किम में शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि दुर्गा पूजा को दसैन भी कहा जाता है. क्योंकि सिक्किम में रहने वाले नेपाली समुदाय के लिए ये एक महत्वपूर्ण और धार्मिक त्योहार है. इसलिए राज्य में 4 अक्टूबर को बैंकों में अवकाश रहेगा. जबकि अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के शांति प्लान का स्वागत, हमास सभी इजराइली बंधकों की करेगा रिहाई

ये भी पढ़ें: PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को देंगे सौगात, 62 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

business news in hindi RBI Saturday Bank Holiday 4th October Bank Holiday Bank Holiday Today And Tomorrow Bank Holiday Today
Advertisment