PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को देंगे सौगात, 62 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली में कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 62 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. जो युवाओं पर केंद्रित होंगी.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली में कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 62 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. जो युवाओं पर केंद्रित होंगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Narendra Modi Prime Minister

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (4 अक्टूबर) को देश के युवाओं को सौगात देंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान पीएम मोदी 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. ये परियोजनाएं युवा पर केंद्रित हैं. पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, ये परियोजनाएं युवा विकास के लिए एक ऐतिहासिक पहल साबित होंगी.

Advertisment

जिससे शिक्षा के साथ कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ पीएम-सेतु की भी शुरुआत करेंगे जो केंद्र प्रायोजित योजना है. इस योजना के तहत एक हजार सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई को शामिल किया जाएगा.

इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी बिहार की संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का भी शुभारंभ करेंगे. जिसके तहत हर साल करीब पांच लाख स्नातकों को दो साल तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. यही नहीं मुफ्त कौशल प्रशिक्षण भी उन्हें दिया जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी नए सिरे से तैयार की गई ‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना की भी शुरुआत करेंगे. जिसके तहत चार लाख रुपये को बिना ब्याज के लोक मिलेगा. बता दें कि इस योजना के तहत 3.92 लाख से ज्यादा छात्रों को 7,880 करोड़ रुपये से अधिक का लोन मिल चुका है.

जानें कैसे काम करेंगा हब एंड स्पोक मॉडल?

बता दें कि हब एंड स्पोक मॉडल एक वितरण प्रणाली है. जिसके तहत एक हब यानी केंद्र बनाया जाएगा. जिसका काम सभी स्पोक यानी छोटे, सहायक स्थानों को आपस में जोड़ना होगा. सभी हबों को औसतन चार स्पोक से कनेक्ट किया जाएगा. जिससे उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ आधुनिक उद्यमों, डिजिटल शिक्षण प्रणालियों और इनक्यूबेशन सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इसमें प्रमुख उद्योग साझेदार का काम इन संकुलों का प्रबंधन करना होगा. साथ ही बाजार की मांग के हिसाब से परिणाम-आधारित कौशल को सुनिश्चित करना होगा.

इस हब में नवाचार केंद्र, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण की सुविधाएं, उत्पादन इकाइयां और प्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी. बताया जा रहा है कि इसके द्वारा सामूहिक रूप से, पीएम-सेतु भारत के आईटीआई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेंगा. जिसे सरकारी स्वामित्व वाला लेकिन उद्योग-प्रबंधित बनाया जाएगा. इसमें विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक से भी सहयोग मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सीमा पर बारूदी ज्वार: भारत-पाक के लिए आखिर क्यों इतना महत्वपूर्ण है सर क्रीक?

ये भी पढ़ें: ट्रंप के शांति प्लान का स्वागत, हमास सभी इजराइली बंधकों की करेगा रिहाई

PM Narendra Modi Development Projects bihar-elections Bihar Elections 2025 PM modi
Advertisment