Rules Change From 1st October: रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर UPI तक, 1 अक्टूबर से ये 5 चीजें बदल जाएंगी

1 अक्टूबर 2025 से देश में कई बड़े नियम बदलने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा. इनमें कई नए नियम शामिल हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में.

author-image
Deepak Kumar
New Update

1 अक्टूबर 2025 से देश में कई बड़े नियम बदलने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा. इनमें कई नए नियम शामिल हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में.

सितंबर का महीना खत्म होने जा रहा है और अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही देश में कई अहम नियम बदलने वाले हैं. ये बदलाव सीधे आपकी जेब, रोजमर्रा की जिंदगी और सुविधाओं पर असर डालेंगे. आइए जानते हैं विस्तार से-

Advertisment

1. एनपीएस (NPS) में बड़ा बदलाव

नेशनल पेंशन सिस्टम में अब प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को अपनी पूरी निवेश राशि इक्विटी यानी शेयरों में लगाने की छूट होगी. पहले यह सीमा 75% थी, लेकिन अब इसे 100% कर दिया गया है. इससे पेंशन पर बेहतर रिटर्न की संभावना बढ़ जाएगी. साथ ही, अब प्राइवेट कर्मचारियों को प्लान खोलने और मेंटेनेंस के लिए फीस देनी होगी. जैसे- ईपान किट के लिए ₹18, फिजिकल कार्ड के लिए ₹40 और सालाना ₹100 चार्ज. वहीं अटल पेंशन योजना वाले लोगों से सिर्फ ₹15 ही लिए जाएंगे.

2. रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव

आपको बता दें कि अब ट्रेन टिकट बुकिंग में भी नई शर्तें लागू होंगी. रिजर्वेशन खुलने के शुरुआती 15 मिनट तक केवल वही यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हुआ है. एजेंटों को शुरुआती 10 मिनट तक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी. इसका मकसद असली यात्रियों को टिकट मिल सके और कालाबाजारी रुके.

3. ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त कानून

1 अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लागू होगा. इसका लक्ष्य पैसे वाले गेम्स की लत को रोकना है. नियम तोड़ने पर खिलाड़ियों को 3 साल तक की जेल और ₹1 करोड़ तक का जुर्माना लग सकता है. वहीं कंपनियों पर ₹50 लाख तक का जुर्माना और 2 साल की सजा तय की गई है.

4. गैस सिलेंडर और ईंधन की कीमतें

एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें 1 अक्टूबर को घोषित होंगी. इसके अलावा कमर्शियल सिलेंडर, एटीएफ, सीएनजी और पीएनजी की दरों में भी बदलाव संभव है. इनसे घरेलू बजट और यात्रियों पर सीधा असर पड़ेगा.

5. यूपीआई (UPI) नियमों में बदलाव

डिजिटल पेमेंट में सबसे लोकप्रिय यूपीआई पर भी नया नियम लागू होगा. अब Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स से पी-टू-पी (Peer to Peer) ट्रांजैक्शन हटाए जा सकते हैं. यानी सीधे एक यूजर से दूसरे को पैसे भेजने का फीचर बंद हो सकता है. यह कदम सुरक्षा और धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया जा रहा है.

1 अक्टूबर से लागू ये बदलाव आपकी जेब और आदतों को सीधे प्रभावित करेंगे. इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले से इनकी जानकारी लेकर अपनी प्लानिंग करें.

यह भी पढ़ें- Lado Lakshmi Yojana Update: सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे लाडो लक्ष्मी योजना के 2100 रुपये

Latest Utility News utility news in hindi Utility News
Advertisment