हरियाणा सरकार की दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने ₹2100 की सहायता सिर्फ उन महिलाओं को मिलेगी जो 23 से 60 साल की हैं, परिवार की सालाना आय ₹1 लाख से कम है और हरियाणा में कम से कम 15 साल से निवास कर रही हैं.
महिलाओं और आम जनता का सशक्तिकरण हर सरकार की प्राथमिकता होती है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने 25 सितंबर को महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम है दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना. इस योजना से हरियाणा की लाखों महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा.
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
आपको बता दें कि यह योजना खासतौर पर हरियाणा की महिलाओं के लिए है. इसके तहत 23 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. हालांकि, इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं:-
परिवार की सालाना आय ₹1 लाख से कम होनी चाहिए.
महिला या उसके पति का हरियाणा में कम से कम 15 साल का निवास होना जरूरी है.
अविवाहित महिलाओं के मामले में उनके परिवार का हरियाणा निवास 15 साल होना अनिवार्य है.
जो महिलाएं पहले से किसी अन्य योजना से ₹2100 या उससे ज्यादा की मासिक सहायता ले रही हैं, वे इसका लाभ नहीं ले पाएंगी.
गंभीर बीमारी के इलाज के लिए सरकारी मदद ले रहीं महिलाएं फिर भी इसमें शामिल हो सकती हैं.
मिलेगा हर महीने ₹2100
इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को सरकार हर महीने ₹2100 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में भेजेगी. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना और उनके छोटे-छोटे खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भरता खत्म करना है.
आसान आवेदन प्रक्रिया
महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया गया है. सरकार ने इसके लिए आधिकारिक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.
सबसे पहले ऐप डाउनलोड करना होगा.
मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से वेरिफिकेशन करना होगा.
इसके बाद महिला की पूरी जानकारी जैसे नाम, पता, परिवार की आय, और परिवार के सदस्यों का विवरण भरना होगा.
महिला के बैंक अकाउंट की जानकारी और सही IFSC कोड डालना होगा.
आवेदन के दौरान मोबाइल से लाइव फोटो अपलोड करनी होगी ताकि पहचान सत्यापित हो सके.
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद अगर महिला पात्र पाई जाती है, तो हर महीने ₹2100 सीधे बैंक खाते में आ जाएंगे. यह योजना खासकर उन महिलाओं के लिए सहारा साबित होगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी जिंदगी बेहतर बनाना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें- Income Tax Refund Delay: ITR रिफंड अटका? ऐसे करें check वरना होगा नुकसान
यह भी पढ़ें- New Rule from October: 1 अक्टूबर से देशभर में लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव