Mumbai Monorail: 20 सितंबर से बंद हो जाएगी मुंबई मोनोरेल, जल्द लौटेगी नए अवतार में, देखें वीडियो

मुंबई की मोनोरेल 20 सितंबर से अस्थायी रूप से बंद हो रही है. एमएमआरडीए इसे पूरी तरह नए और सुरक्षित अवतार में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

मुंबई की मोनोरेल 20 सितंबर से अस्थायी रूप से बंद हो रही है. एमएमआरडीए इसे पूरी तरह नए और सुरक्षित अवतार में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

मुंबई की मोनोरेल, जिसे लोग प्यार से सपनों की सवारी कहते हैं, 20 सितंबर से अस्थायी रूप से बंद होने जा रही है. लेकिन यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि एमएमआरडीए (MMRDA) मोनोरेल को एक नए और आधुनिक रूप में फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

पूरी तरह मेड इन इंडिया कोच

Advertisment

आपको बता दें कि पहले मोनोरेल के कोच मलेशिया से मंगाए जाते थे, लेकिन अब जो नए कोच तैयार हुए हैं वे पूरी तरह भारत में बने हैं. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. अब तक मुंबई में 6 कोच चल रहे थे, लेकिन 10 नए कोच तैयार हो चुके हैं, जिनमें से 8 मुंबई पहुंच चुके हैं और बाकी जल्द ही आने वाले हैं.

यात्रियों के लिए नई सुविधाएं

नई मोनोरेल को और भी आधुनिक और सुविधाजनक बनाया गया है. इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे:-

  • डिजिटल स्क्रीन और लाइव मैप- यात्री देख सकेंगे कि ट्रेन कहां है और अगला स्टेशन कौन सा है.

  • चार्जिंग पॉइंट्स- हर कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा होगी.

  • इमरजेंसी हेल्प प्वाइंट- यात्री सीधे ड्राइवर या कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकेंगे.

  • 360° कैमरे- ड्राइवर को लाइव फुटेज दिखेगा जिससे सुरक्षा और बढ़ेगी.

सेफ्टी फीचर्स और अपग्रेडेशन

पिछले कुछ समय से मोनोरेल बीच में रुकने और तकनीकी खराबी की वजह से चर्चा में रही थी. अब नए कोच में CBTC सिस्टम लगाया जाएगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि दो ट्रेनों के बीच सुरक्षित दूरी बनी रहे. इससे ट्रेन की फ्रीक्वेंसी भी घटकर हर 5 मिनट पर हो सकेगी. सबसे खास बात यह है कि अगर ट्रेन में आग लगती है तो धुआं या आग यात्रियों तक पहुंचने में 30 मिनट लगेंगे, यानी समय रहते हादसे को रोका जा सकेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, सिर्फ नए कोच ही नहीं, बल्कि पुराने कोच भी अपग्रेड किए जाएंगे. सभी कोच में नए सुरक्षा फीचर्स लगाए जाएंगे. इसके अलावा स्टेशनों को Wi-Fi सक्षम बनाया जाएगा और पूरी मोनोरेल सेवा का ओवरहॉल किया जाएगा.

क्यों किया गया अस्थायी बंद

दरअसल, मोनोरेल 2014 में शुरू हुई थी और अब इसे 11 साल से ज्यादा हो चुके हैं. इस दौरान इसकी पूरी डिटेल्ड ओवरहॉलिंग नहीं हुई. मरम्मत और अपग्रेडेशन के लिए पर्याप्त समय मिले, इसलिए एमएमआरडीए ने 20 सितंबर से मोनोरेल सेवा अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है.

एमएमआरडीए का कहना है कि यात्रियों का भरोसा वापस लाना सबसे जरूरी है. नए कोच और सुरक्षा फीचर्स के साथ मोनोरेल को जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बारिश में फंसी Mumbai Monorail, घंटों बाद 500 यात्रियों को फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू, देखिए VIDEO


यह भी पढ़ें- Monorail Stuck in Mid-Air: 200 फीट ऊपर अटक गई मोनो रेल! रेस्क्यू

Mumbai Monorail News Mumbai Monorail Maharashtra News in hindi MAHARASHTRA NEWS
Advertisment