MP Ladli Behna Yojana: दिवाली से पहले बहनों के खातों में आई 29वीं किस्त, भाईदूज पर मिलेगा शगुन

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रविवार (12 अक्टूबर) को 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1541 करोड़ रुपये भेजे. फिलहाल मह‍िलाओं के खाते में अभी 1250 रुपये ही भेजे गए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रविवार (12 अक्टूबर) को 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1541 करोड़ रुपये भेजे. फिलहाल मह‍िलाओं के खाते में अभी 1250 रुपये ही भेजे गए हैं.

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त का इंतजार कर रहीं महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बीते रविवार (12 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस योजना की राशि लाभार्थी बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की. एक विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 1.26 करोड़ बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपए की राशि भेजी. इसके साथ ही उन्होंने 98 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

Advertisment

कुछ को मिले ₹1250, बाकी ₹250 भाईदूज पर

हालांकि, इस बार कुछ महिलाओं ने शिकायत की है कि उनके खातों में पूरे 1500 रुपए नहीं आए हैं. कई लाभार्थियों को फिलहाल 1250 रुपए की ही राशि प्राप्त हुई है. इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि बचे हुए 250 रुपए भाईदूज के दिन ‘शगुन’ के रूप में भेजे जाएंगे. यानी त्योहारी सीजन में लाडली बहनों को एक और तोहफा मिलने वाला है.

कैसे करें भुगतान की जांच

अगर आप लाडली बहना योजना की लाभार्थी हैं और यह जांचना चाहती हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं, तो इसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें. वहां आप अपनी जानकारी दर्ज करके जान सकती हैं कि आपकी किस्त ट्रांसफर हुई है या नहीं. अगर पैसा आ चुका है, तो आप इस राशि का उपयोग अपनी जरूरतों और त्योहार की तैयारियों में कर सकती हैं.

योजना का उद्देश्य और आवेदन प्रक्रिया

आपको बता दें कि लाडली बहना योजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. इसके तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है.

फिलहाल नए आवेदनों की प्रक्रिया बंद है, लेकिन जब भी सरकार फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी, महिलाएं ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या अधिकृत कैंप से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं. आवेदन के समय महिला की स्वयं उपस्थिति जरूरी होती है, और आवेदन संख्या को सुरक्षित रखना चाहिए.

त्योहारों के मौसम में मध्य प्रदेश सरकार की यह राहत महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान लेकर आई है. अब भाईदूज के दिन शगुन के रूप में 250 रुपये और मिलने से खुशियों का माहौल दोगुना हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Coldrif Cough Syrup: कोल्ड्रिफ कफ सीरप कंपनी का मालिक गिरफ्तार, मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा

यह भी पढ़ें- MP में 20 बच्चों की मौत पर WHO सख्त, Coldrif कफ सिरप के निर्यात को लेकर मांगा स्पष्टीकरण

madhya pradesh news in hindi CM Dr. Mohan Yadav MP Ladli Behna Yojana Chief Minister Ladli Behna Yojana MP News in Hindi MP News
Advertisment