/newsnation/media/media_files/2025/10/08/who-on-cough-syrup-2025-10-08-17-15-50.jpg)
WHO on cough syrup Photograph: (social)
Cogh Syrup Death Case: मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या कोल्ड्रिफ (Coldrif) नामक कफ सिरप अन्य देशों में भी निर्यात किया गया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, WHO ने कहा है कि उसे भारत की ओर से आधिकारिक पुष्टि मिलने के बाद इस दवा पर ग्लोबल मेडिकल प्रोडक्ट्स अलर्ट जारी करने का निर्णय लिया जाएगा.
अब तक 20 बच्चों की मौत
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के अनुसार, अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है और पांच बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. बताया गया है कि सभी बच्चों को किडनी इंफेक्शन हुआ, जो दूषित कफ सिरप के सेवन के बाद हुआ.
सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. यह टीम एक असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस(ACP) के नेतृत्व में काम कर रही है. SIT ने बुधवार को चेन्नई के पास स्थित उस फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां यह सिरप तैयार किया जाता था.
चेन्नई स्थित है फार्मा कंपनी
सूत्रों के मुताबिक, चेन्नई स्थित एक फार्मा कंपनी यह कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में सप्लाई कर रही थी. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने बताया कि कांचीपुरम जिले के सुंगुवर्चत्रम में स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से लिए गए सैंपल जांच में 'adulterated' यानी मिलावट पाई गई है. इसके बाद कंपनी को तुरंत उत्पादन रोकने के आदेश दे दिए गए हैं. इस बीच, तेलंगाना, पंजाब और तमिलनाडु ने पहले ही इस दूषित कफ सिरप की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.
WHO का हस्तक्षेप इस बात की ओर इशारा करता है कि भारत में बनी दवाओं की गुणवत्ता पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. अगर सिरप का निर्यात अन्य देशों में हुआ है, तो WHO इसे वैश्विक स्वास्थ्य खतरा मानते हुए चेतावनी जारी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: MP News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप मामले में पुलिस की कार्रवाई, 10 मासूमों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया डॉक्टर
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु समेत तीन राज्यों में कफ सिरप पर लगा बैन, राजस्थान में ड्रग कंट्रोलर को किया गया सस्पेंड