/newsnation/media/media_files/2025/10/09/mp-police-arrested-owner-of-cold-rif-cough-syrup-ranganathan-2025-10-09-09-32-13.jpg)
Coldrif Cough Syrup
Coldrif Cough Syrup: कोल्ड्रिफ कफ सीरप कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है. मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई से रंगनाथन को गिरफ्तार किया है. बता दें, रंगनाथन तमिलनाडु की फार्मा कंपनी स्नसेन फार्मा के मालिक हैं. ये वहीं कंपनी है, जिसने कोल्ड्रिफ कफ सीरप बनाई है. इस कफ सीरप की वजह से अकेले मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत हो गई है. अन्य राज्यों में भी कई मौतें हुईं हैं.
Children's death linked to cough syrup | Chhindwara SP Ajay Pandey tells ANI that Sresan Pharma owner S Ranganathan was arrested last night. He will be presented before Chennai court (in Tamil Nadu) and brought to Chhindwara (MP) after securing transit remand.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
पुलिस का कहना है कि जांच में पुष्टि हो गई है कि कोल्ड्रिफ सीरप में मिलावट की पुष्टि हुई है. बच्चों के लिए ये घातक है. मध्य प्रदेश में ये सीरप बड़ी मात्रा में सप्लाई की गई थी. इसका सेवन करने के वजह से कई बच्चों की हालत बिगड़ गई. इस दवाई ने कई घरों के चिराग को बुझा दिया है.
जानें क्या बोले छिंदवाड़ा एसपी
छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडेय ने एएनआई को बताया कि श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन को कल रात गिरफ्तार किया गया है. उसे चेन्नई की अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे छिंदवाड़ा लाया जाएगा. बता दें, रंगनाथन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रंगनाथन के ऑफिस में छापेमारी की और कई सारे दस्तावेज जब्त किए हैं.
हिरासत और जांच की शुरुआत
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने रंगनाथन की हिरासत के बाद स्नसेन फार्मा के खिलाफ जांच तेज कर दी है. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि सीरप के निर्माण में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी हुई, जिस वजह से ये जानलेवा बन गया.
अभी और लोगों की भी हो सकती है गिरफ्तारी
पुुलिस का कहना है कि मामले में अभी और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. पुलिस ने सीरप के डिस्ट्रीब्यूटर्स और मेडिकल स्टोरों की जांच भी शुरू कर दी है, जिन्होंने इसे बेचा है.
अधिकारियों से की ये अपील
लोगों से अधिकारियोें ने अपील की है कि वे कोल्ड्रिफ का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें. अधिकारियों का कहना है कि अगर आपने बच्चों को ये दवाई दी है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.