मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में खितौली बैंक से 15 करोड़ रुपये के सोने की चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने इस डकैती में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी अभी फरार हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में तीन स्थानीय युवक और एक दमोह जिले का रहने वाला शामिल है.
रायगढ़ जेल में बनी थी साजिश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस डकैती की योजना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जेल में बनाई गई थी. आरोपियों ने वारदात के लिए जबलपुर में एक किराए का कमरा लिया और वहीं से बैंक पर डकैती की साजिश को अंजाम दिया.
पुलिस ने बरामद किए हथियार और नकदी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹1,83,000 नकद, चार मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, एक कट्टा, चार कारतूस और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में रईस लोधी, हेमराज, सोनू वर्मन और विकास चक्रवर्ती शामिल हैं.
पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि चोरी किए गए 15 करोड़ के सोने का कितना हिस्सा कहां छुपाया गया है. यह मामला पूरे जिले में सनसनी का कारण बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- MP: जेल में मुस्लिमों को नमाज और हिंदुओं को हनुमान चालीसा पढ़ने के निर्देश, जानें वजह
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के सिवनी में दर्दनाक हादसा, बेकाबू डंपर ने मारी कांवड़ियों की टक्कर, दो की मौत, 9 घायल