MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सिवनी में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक बेकाबू डंपर ने कांवड़ियों को रौद दिया. हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नौ कांवड़िया घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा सिवनी में नेशनल हाइवे-44 पर बंडोल थाना के चोरगरठिया गांव के पास हुआ. जहां गुरुवार रात करीब 11 बजे बनारस से महाराष्ट्र जा रहे कांवड़ियों पर डंपर चढ़ गया. सभी कांवड़िया बनारस से गंगाजल लेकर महाराष्ट्र के अकोला जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनके साथ ये हादसा हो गया. हादसे में घायल कांवड़ियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
हादसे की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही एसडीओपी पूजा पांडे, सोनी एसडीएम मेघा शर्मा भी अस्पताल पहुंच गईं. प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल के चिकित्सकों को घायलों का तुरंत और उचित उपचार देने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि डंपर की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नौ कांवड़िया घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, हादसा एनएच 44 पर सेंटर प्वाइंट होटल के सामने हुआ. 30-35 कांवड़ियों का एक जत्था बनारस से कांवड़ लेकर महाराष्ट्र के अकोला जा रहे थे.
तीन लोगों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि सभी कांवड़िये रात 10 बजे खाना खाने के बाद महाराष्ट्र की ओर निकले ही थे कि एक तेज रफ़्तार डंपर ने कांवड़ियों के पीछे चल रहे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर कांवड़ियों के ऊपर चढ़ गया. घायल कांवड़ियों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां दो कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया. जबकि नौ कांवड़ियों का इलाज चल रहा है. इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
बनारस से जल लेकर महाराष्ट्र लौट रहे थे कांवड़िये
इस मामले में सिवनी के एएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि एक डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर के आगे चल रहे 11 लोग घायल हो गए. बाद में दो को मृत घोषित कर दिया गया. सभी कांवड़िये महाराष्ट्र के अकोला से बनारस जल लेने गए थे. वापस लौटते समय ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर में श्रद्धालुओं के ऑटो में बस ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: प्रेमी के चक्कर में कलयुगी मां ने ले ली बच्चों की जान, फिर सबूत मिटाने के लिए किया यह काम