मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर उपजेल का हाल ही में जेल उप महानिरीक्षक (DIG) मनसा राम पटेल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कैदियों को न केवल स्वच्छता अपनाने की सलाह दी, बल्कि जीवन में सुधार के लिए धार्मिक ज्ञान से जुड़ने की भी प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि कैदियों को अपना समय सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए, ताकि उनके मन में अपराध की प्रवृत्ति धीरे-धीरे खत्म हो सके.
निरीक्षण के दौरान उप महानिरीक्षक पटेल ने मुस्लिम कैदियों से पूछा कि क्या वे पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं. कुछ कैदियों ने बताया कि उन्हें नमाज पढ़ना नहीं आता. इस पर उन्होंने जेल प्रशासन को मौलवी बुलाने के निर्देश दिए, जो कैदियों को नमाज पढ़ना और वजू करने का तरीका सिखाएंगे.
इसी तरह, हिंदू कैदियों के लिए उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ने और याद करने के आदेश दिए. उन्होंने साफ कहा कि अगली बार निरीक्षण के दौरान वे खुद सभी कैदियों से हनुमान चालीसा सुनेंगे. उनका मानना है कि धार्मिक जुड़ाव से व्यक्ति का मन और विचार सकारात्मक दिशा में बढ़ते हैं.
अधीक्षक ने बताया वजह
जेल अधीक्षक शिव कुमार पारोंदिया ने बताया कि यह एक नियमित निरीक्षण था, जो समय-समय पर किया जाता है. उन्होंने कहा कि उप महानिरीक्षक का उद्देश्य कैदियों के जीवन में अनुशासन, स्वच्छता और मानसिक सुधार लाना है.
उप महानिरीक्षक पटेल ने कहा, “मानव का दिमाग खाली नहीं रहना चाहिए. जब व्यक्ति धार्मिक और सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रहता है, तो उसके जीवन में अच्छे बदलाव आने लगते हैं.”
इस पहल से उम्मीद है कि कैदी न केवल जेल में रहते हुए सकारात्मक सोच अपनाएंगे, बल्कि रिहा होने के बाद भी एक बेहतर जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के सिवनी में दर्दनाक हादसा, बेकाबू डंपर ने मारी कांवड़ियों की टक्कर, दो की मौत, 9 घायल
यह भी पढ़ें- MP Crime: 13 साल के बच्चे ने इंदौर में किया सुसाइड, एक दिन पहले ही मनाया था बर्थडे; फांसी लगाने की