Jharkhand News: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर रांची स्थित बीजेपी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इस अवसर पर उनके सपनों के समृद्ध झारखंड के निर्माण का संकल्प लिया गया.
Jharkhand News: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर रांची स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर अटल जी के जीवन, विचारों और कार्यों पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रविंद्र राय ने किया.
अटल जी का सपना था कि झारखंड एक आदर्श राज्य बने- रविंद्र राय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविंद्र राय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का झारखंड के प्रति विशेष लगाव था. उनके नेतृत्व में ही झारखंड राज्य का गठन हुआ. अटल जी का सपना था कि झारखंड एक आदर्श राज्य बने, जहां सामाजिक सद्भाव, आपसी सहयोग और शांति के साथ लोग समृद्ध जीवन जी सकें. उन्होंने कहा कि आज उस सपने पर ग्रहण लगा हुआ है, जिसे हटाना हम सभी की जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने इस तरह से किया क्रिसमस सेलिब्रेशन
रविंद्र राय ने आगे बताया कि आज का दिन केवल जयंती मनाने का नहीं, बल्कि संकल्प लेने का दिन है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अटल जी के सपनों के अनुसार समृद्ध, संस्कारित और सहयोगपूर्ण झारखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जिस राज्य का निर्माण अटल जी ने किया, उसे संवारना हमारी राजनीतिक और नैतिक जिम्मेदारी है.
कई कार्यक्रम किए गए आयोजित
इस अवसर पर बीजेपी कार्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही राज्य के सभी जिलों और मंडल स्तर पर भी आयोजन किए जा रहे हैं, ताकि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार और संदेश जन-जन तक पहुंच सकें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us