Jharkhand News: जमशेदपुर पुलिस की सराहनीय पहल, शहर से बाहर जाते समय थाने को दें सूचना, चोरी रोकने के लिए उठाया गया कदम

Jharkhand News: जमशेदपुर पुलिस ने चोरी रोकने के लिए नई पहल की है. घर बंद कर बाहर जाने से पहले स्थानीय थाना को सूचना देने पर पुलिस गश्ती बढ़ाएगी, जिससे खाली घरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Jharkhand News: जमशेदपुर पुलिस ने चोरी रोकने के लिए नई पहल की है. घर बंद कर बाहर जाने से पहले स्थानीय थाना को सूचना देने पर पुलिस गश्ती बढ़ाएगी, जिससे खाली घरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी.

Jharkhand News:जमशेदपुर शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एक सराहनीय पहल शुरू की है. यदि कोई व्यक्ति अपने थाना क्षेत्र में रहने के दौरान शादी समारोह, छुट्टियों या न्यू ईयर मनाने के लिए घर बंद कर शहर से बाहर जा रहा है, तो वह इसकी लिखित सूचना अपने स्थानीय थाना को दे सकता है. सूचना मिलने पर पुलिस उस इलाके में गश्ती बढ़ाएगी और बंद पड़े घर पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

Advertisment

सिटी एसपी ने लोगों से अपील की है कि घर बंद कर बाहर जाते समय पुलिस के साथ-साथ किसी भरोसेमंद रिश्तेदार या पड़ोसी को भी जानकारी दें. इससे घर पर लगातार नजर बनी रहेगी और चोरी की घटनाओं को रोका जा सकेगा. अक्सर देखा गया है कि लोग बिना किसी को बताए घर में ताला लगाकर बाहर चले जाते हैं, जिसका फायदा चोर उठा लेते हैं.

पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह

पुलिस ने यह भी सलाह दी है कि बहुत अधिक लोगों को अपनी यात्रा की जानकारी न दें. दूधवाले, अखबार वाले या अन्य लोगों को लंबे समय तक घर खाली रहने की सूचना देने से बचें. यदि संभव हो तो किसी केयरटेकर या आसपास के लोगों की मदद लें.

साथ ही, सोसायटी प्रबंधन से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, सक्रिय सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरों की मांग करने की भी सलाह दी गई है. आम नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि पुलिस और लोगों के सहयोग से चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड सरकार की आदिवासी छात्रों के लिए बड़ी पहल, 600 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त मेडिकल-इंजीनियरिंग कोचिंग

Jharkhand News
Advertisment