Jharkhand News: झारखंड सरकार की आदिवासी छात्रों के लिए बड़ी पहल, 600 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त मेडिकल-इंजीनियरिंग कोचिंग

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने आदिवासी मेधावी छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है. मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी हेतु 600 विद्यार्थियों को कोटा के मोशन संस्थान द्वारा मुफ्त कोचिंग, रहने और पढ़ाई की सुविधाएं दी जाएंगी.

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने आदिवासी मेधावी छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है. मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी हेतु 600 विद्यार्थियों को कोटा के मोशन संस्थान द्वारा मुफ्त कोचिंग, रहने और पढ़ाई की सुविधाएं दी जाएंगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
CM-Hemant-soren

Jharkhand News:झारखंड सरकार ने अनुसूचित जनजाति के होनहार छात्रों के लिए एक अहम और सराहनीय कदम उठाया है. अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए 600 मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग देने का फैसला किया है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक अभाव के कारण कोई भी प्रतिभाशाली आदिवासी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रहे.

Advertisment

इस योजना के तहत कोटा के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ‘मोशन’ का चयन किया गया है. बता दें कि पहले चरण में 300 विद्यार्थियों का चयन किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर एक और बैच शुरू करने का फैसला लिया गया है. अब कुल 600 छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठाएंगे. इनमें 168 छात्राएं और 132 छात्र पहले बैच में नामांकित हुए हैं. सभी विद्यार्थियों को रहने, खाने, पढ़ाई सामग्री और कोचिंग की पूरी सुविधा मुफ्त दी जाएगी.

सीएम हेमंत सोरेन ने कोचिंग सेंटर का किया उद्घाटन

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान’ की स्थापना की गई है, जिसका सोमवार (22 दिसंबर) को मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पूरी मेहनत से पढ़ाई करें, सरकार उनकी हर चिंता में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को सिर्फ आरक्षित नहीं, बल्कि अनारक्षित श्रेणी में चयन का लक्ष्य रखना चाहिए.


कार्यक्रम में विभागीय मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि बेहतर तैयारी की व्यवस्था सरकार और संस्थान कर रहे हैं, लेकिन सफलता के लिए मेहनत छात्रों को ही करनी होगी. वहीं विभागीय सचिव कृपानंद झा ने बताया कि इस संस्थान को इंटरमीडिएट कॉलेज के रूप में जैक या सीबीएसई से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है, ताकि छात्र 11वीं-12वीं की पढ़ाई के साथ कोचिंग कर सकें. साथ ही फूलो-झानो बालिका छात्रावास 15 जनवरी तक शुरू किया जाएगा.

छात्रों को मिलेगी सारी सुविधाएं

मोशन संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट शिव प्रसाद विजय ने कहा कि यहां छात्रों को वही सुविधाएं मिलेंगी जो कोटा में दी जाती हैं. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में आधुनिक लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी खोलने की भी घोषणा की. साथ ही भविष्य में यूपीएससी, जेपीएससी, बैंकिंग और रेलवे परीक्षाओं के लिए भी मुफ्त कोचिंग शुरू करने की बात कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यह परिसर राजनीतिक भाषणों के लिए उपयोग होता था, लेकिन अब यहां बच्चे अपना भविष्य बनाएंगे. यह पहल झारखंड के गरीब और होनहार आदिवासी छात्रों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है.

Jharkhand News Hemant Soren
Advertisment