Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने इस तरह से क‍िया क्र‍िसमस सेल‍िब्रेशन

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए ल‍िखा क‍ि क्रिसमस प्रेम, करुणा, शांति और सेवा का पावन पर्व है. प्रभु यीशु का जीवन और संदेश हमें मानवता, त्याग और भाईचारे के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है.

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए ल‍िखा क‍ि क्रिसमस प्रेम, करुणा, शांति और सेवा का पावन पर्व है. प्रभु यीशु का जीवन और संदेश हमें मानवता, त्याग और भाईचारे के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
hemant soren 4

सीएम हेमंत सोरेन और व‍िधायक कल्‍पना सोरेन से ईसाई समुदाय के लोगों ने की मुलाकात. Photograph: (hemant soren official)

Jharkhand News: देश भर में क्र‍िसमस का त्‍यौहार आज गुरुवार 25 द‍िसंबर को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईसाई समुदाय के लोगों ने शुभकामनाएं दी और उनसे मुलाकात भी की.

Advertisment

बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्‍नी और व‍िधायक कल्‍पना सोरेन से जीईएल चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च, सीएनआई चर्च एवं पेंटीकॉस्टल चर्च के पास्‍टर तथा यूथ लीडर्स ने शिष्टाचार भेंट कर क्रिसमस की बधाई दी. 

ईसाई समुदाय के लोगों ने की सीएम सोरेन से मुलाकात 

उसके बाद आज क्र‍िसमस का सेल‍िब्रेशन जारी है. हेमंत और कल्‍पना सोरेन से फादर अजीत खेस एवं फादर मेडॉट तथा मिशनरी ऑफ चैरिटी की रीजनल सुपीरियर सिस्टर जोस स्लेटा, सिस्टर मारिया अगस्ता तथा सिस्टर ग्वालबट ने शिष्टाचार भेंट कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.

'क्रिसमस प्रेम, करुणा, शांति और सेवा का पावन पर्व' 

वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए ल‍िखा क‍ि क्रिसमस प्रेम, करुणा, शांति और सेवा का पावन पर्व है. प्रभु यीशु का जीवन और संदेश हमें मानवता, त्याग और भाईचारे के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है. इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लेकर आए यही कामना करता हूं. 

Jharkhand News: आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपरा के लिए मील का पत्थर साबित होगा पेसा एक्‍ट

Jharkhand News
Advertisment