/newsnation/media/media_files/2025/12/25/hemant-soren-4-2025-12-25-12-44-49.png)
सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से ईसाई समुदाय के लोगों ने की मुलाकात. Photograph: (hemant soren official)
Jharkhand News: देश भर में क्रिसमस का त्यौहार आज गुरुवार 25 दिसंबर को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईसाई समुदाय के लोगों ने शुभकामनाएं दी और उनसे मुलाकात भी की.
बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन से जीईएल चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च, सीएनआई चर्च एवं पेंटीकॉस्टल चर्च के पास्टर तथा यूथ लीडर्स ने शिष्टाचार भेंट कर क्रिसमस की बधाई दी.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM एवं विधायक श्रीमती @JMMKalpanaSoren से जीईएल चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च, सीएनआई चर्च एवं पेंटीकॉस्टल चर्च के पुरोहित तथा यूथ लीडर्स ने शिष्टाचार भेंट कर क्रिसमस की बधाई दी।#MerryChristmas#JharkhandAt25pic.twitter.com/y7tEuzIwap
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 24, 2025
ईसाई समुदाय के लोगों ने की सीएम सोरेन से मुलाकात
उसके बाद आज क्रिसमस का सेलिब्रेशन जारी है. हेमंत और कल्पना सोरेन से फादर अजीत खेस एवं फादर मेडॉट तथा मिशनरी ऑफ चैरिटी की रीजनल सुपीरियर सिस्टर जोस स्लेटा, सिस्टर मारिया अगस्ता तथा सिस्टर ग्वालबट ने शिष्टाचार भेंट कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM एवं विधायक श्रीमती @JMMKalpanaSoren से फादर अजीत खेस एवं फादर मेडॉट तथा मिशनरी ऑफ चैरिटी की रिजनल सुपीरियर सिस्टर जोस स्लेटा, सिस्टर मारिया अगस्ता तथा सिस्टर ग्वालबट ने शिष्टाचार भेंट कर क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं।#MerryChristmas#JharkhandAt25pic.twitter.com/y5dBMGSoam
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) December 24, 2025
'क्रिसमस प्रेम, करुणा, शांति और सेवा का पावन पर्व'
वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्रिसमस प्रेम, करुणा, शांति और सेवा का पावन पर्व है. प्रभु यीशु का जीवन और संदेश हमें मानवता, त्याग और भाईचारे के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है. इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लेकर आए यही कामना करता हूं.
क्रिसमस प्रेम, करुणा, शांति और सेवा का पावन पर्व है। प्रभु यीशु का जीवन और संदेश हमें मानवता, त्याग और भाईचारे के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 25, 2025
इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि… pic.twitter.com/dZ85jryNJM
Jharkhand News: आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपरा के लिए मील का पत्थर साबित होगा पेसा एक्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us