Jharkhand News: झारखंड को पहली पूर्णकालिक महिला डीजीपी मिल गई हैं. तदाशा मिश्रा को नियम में बदलाव के बाद दो साल के लिए नियुक्त किया गया है, जिससे महिला सशक्तिकरण और पुलिस व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है.
Jharkhand News: झारखंड को पहली बार पूर्णकालिक महिला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिली हैं. तदाशा मिश्रा को राज्य की नई डीजीपी नियुक्त किया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. खास बात यह है कि वह अगले दो वर्षों तक डीजीपी के पद पर बनी रहेंगी.
सरकार ने नियमों में किया बदलाव
दरअसल, तदाशा मिश्रा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाली थीं, लेकिन इससे पहले सरकार ने नियमों में बदलाव कर उन्हें सेवा विस्तार देने का फैसला किया. नए नियम के तहत अब 30 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके आईपीएस अधिकारी को डीजीपी बनाया जा सकता है. इसी संशोधन के बाद तदाशा मिश्रा को पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त किया गया है.
तदाशा मिश्रा इससे पहले प्रभारी डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाल रही थीं. उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि किसी अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को डीजीपी बनाया जा सकता है, लेकिन राज्य सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें ही इस पद पर जारी रखने का निर्णय लिया.
डीजीपी तदाशा मिश्रा ने क्या कहा?
कार्यभार संभालने के बाद तदाशा मिश्रा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता 15 नवंबर को होने वाले झारखंड स्थापना दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना है. उन्होंने कहा कि पुलिस एक टीम के रूप में काम करती है और उनके पास एक मजबूत टीम है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस की बुनियादी जिम्मेदारियों यानी कोर पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. संगठित अपराध और नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई पहले से ही जारी है और उसे और मजबूत किया जाएगा.
तदाशा मिश्रा की नियुक्ति को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश जनता और पुलिस के बीच भरोसा बढ़ाने की होगी और झारखंड में जवाबदेह व संवेदनशील पुलिस व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us