Droupadi Murmu Jharkhand Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय झारखंड दौरे के दूसरे दिन सोमवार (29 दिसंबर) को विशेष सेवा विमान से जमशेदपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. एयरपोर्ट पर उपायुक्त करण सत्यार्थी और कोल्हान क्षेत्र के डीआईजी अनुरंजन केस्टोपा ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
ओलचिकी लिपि शताब्दी समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति
स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति का काफिला सीधे कार्यक्रम स्थल करण डे के लिए रवाना हुआ. यहां उन्होंने ओलचिकी लिपि के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लिया. यह समारोह संथाली भाषा और संस्कृति के संरक्षण और प्रचार के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. राष्ट्रपति ने इस अवसर पर ओलचिकी लिपि के ऐतिहासिक महत्व और आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला.
प्रशासन अलर्ट
राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. कार्यक्रम स्थलों और मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. राष्ट्रपति का यह दौरा झारखंड के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से खास माना जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- President Murmu Jharkhand Visit: राष्ट्रपति मुर्मू ने झारखंड में प्रोटोकॉल तोड़ कर क्यों रोका काफिला? सामने आया VIDEO