/newsnation/media/media_files/2025/12/29/president-murmu-breaks-protocol-to-meet-children-during-jharkhand-visit-2025-12-29-19-59-32.jpg)
President Murmu Jharkhand Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी के दिल को जीत लिया. दरअसल, राष्ट्रपति सोमवार को एनआईटी जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह से लौट रहीं थीं. इस दौरान, राष्ट्रपति का काफिला जब आकाशवाणी चौक से गुजर रहा था तो सड़क किनारे कुछ बच्चे खड़े थे. वे राष्ट्रपति को देखने के लिए उत्साहित थे, जिसे देखते हुए उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया.
राष्ट्रपति ने तोड़ा नियम
नियमों के अनुसार, पूरे रूट में राष्ट्रपति का काफिला कहीं भी नहीं रुकता, लेकिन बच्चों की मासूमियत ने राष्ट्रपति का काफिला रुकवा दिया. काफिला जैसे ही रुका, वैसे ही सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हो गए. राष्ट्रपति उत्साह के साथ गाड़ी से उतरीं और सीधे बच्चों और महिलाओं के पास पहुंच गईं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने झारखंड में प्रोटोकॉल तोड़ कर क्यों रोका काफिला? pic.twitter.com/0b1oAmvUzR
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) December 29, 2025
सातवें आसमान पर पहुंची लोगों की खुशी
जैसे ही लोगों ने राष्ट्रपति को देखा, वैसे ही उनका उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. पूरा इलाका वंदे मातरम और भारत माता की जय से गूंज उठा. राष्ट्रपति मुर्मू ने करीब 15 मिनट तक लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने बच्चों को दुलार किया और हाथ हिलाकर उन्होंने लोगों का हौसला बढ़ाया. राष्ट्रपति ने मौके पर मौजूद महिलाओं से बात की और उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी.
लोगों ने कहा- हमें विश्वास नहीं है
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि राष्ट्रपति उनके लिए अपना प्रोटोकॉल तोड़ेंगी और उनसे मुलाकात करेंगी. स्थानीय निवासियों ने कहा कि हमने कभी भी नहीं सोचा था कि देश की राष्ट्रपति इतनी सादगी से हमारे बीच आकर खड़ी हो जाएंगी. हमारे जीवन का ये सबसे यादगार लम्हा है.
राष्ट्रपति के चेहरे पर भी दिखी खुशी
15 मिनट तक लोगों से मुलाकात करने के बाद राष्ट्रपति अपने काफिले में सवार हुईं और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं. 15 मिनट तक राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ गईं. हालांकि, आम जनता से मिलने की खुशी राष्ट्रपति के चेहरे पर भी साफ दिखाई दे रही थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us