Jharkhand News: धनबाद में अवैध कोयला कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध कोयला कारोबार से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने शहर के तीन बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. जिन कारोबारियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें इंदराज भदौरिया, सुधीर चौटाला और मनोज अग्रवाल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अवैध कोयला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की जा रही है.
ईडी ने डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक मनोज अग्रवाल के कई ठिकानों की तलाशी ली है. इसके अलावा कोयला ट्रांसपोर्टरों और बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर भी जांच चल रही है. छापेमारी के दौरान ईडी की टीम जरूरी दस्तावेज, फाइलें और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नया विधेयक पास, प्रमुख स्थलों पर बनेगा विशेष प्राधिकरण
पहले भी छापेमारी कर चुकी है ईडी
आपको बता दें कि इससे पहले भी ईडी धनबाद में अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है. पिछली छापेमारी में एजेंसी को कई अहम सबूत मिले थे. उन्हीं सबूतों के आधार पर ईडी ने एक बार फिर धनबाद में दबिश दी है. ईडी को उम्मीद है कि इस बार भी अवैध कोयला कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगेंगे.
लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई से धनबाद के कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अवैध गतिविधियों से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल है और कई लोग अपने ठिकाने बदलने लगे हैं. फिलहाल ईडी की जांच जारी है और आने वाले समय में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: धनबाद के केंदुआडीह में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, अस्पतालों में अलर्ट, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us