Jharkhand News: धनबाद के केंदुआडीह में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, अस्पतालों में अलर्ट, देखें वीडियो

Jharkhand News: धनबाद के केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव से लोगों में अफरातफरी मच गई. हालात गंभीर होने पर अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 18 लोग प्रभावित हुए, जिनमें 14 भर्ती हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Jharkhand News: धनबाद के केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव से लोगों में अफरातफरी मच गई. हालात गंभीर होने पर अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 18 लोग प्रभावित हुए, जिनमें 14 भर्ती हैं.

Jharkhand News:धनबाद के केंदुआडीह इलाके में जहरीली गैस के रिसाव से लोगों में दहशत का माहौल है. घटना के बाद स्थानीय अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि प्रभावित लोगों का तुरंत इलाज किया जा सके. सबसे नजदीकी अस्पताल रीजनल हॉस्पिटल कोर में मरीज लगातार पहुंच रहे हैं. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अब तक कुल 18 लोग गैस रिसाव से प्रभावित होकर अस्पताल पहुंचे हैं, जिनमें से 14 मरीजों को भर्ती किया गया है. बाकी मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

Advertisment

मरीजों ने क्या बताया?

इलाजरत मरीजों ने बताया कि रात को खाना खाकर सभी सो रहे थे. लगभग 1 बजे अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. कई लोग बेहोश हो गए. एक मरीज ने बताया कि वह और उसका बेटा दोनों अचानक गिर पड़े और होश खो बैठे. कुछ देर बाद उल्टी और तेज ठंड लगने जैसे लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें घर से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हालात को देखते हुए छह एंबुलेंस ऑक्सीजन और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ तैयार रखी गई हैं. कदवाडी थाना क्षेत्र में अस्थायी मेडिकल कैंप बनाया गया है, जहां से मरीजों को लगातार अस्पताल लाया जा रहा है. प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में सिकनी कोयला परियोजना फिर शुरू होने को तैयार, राज्य सरकार को 250 करोड़ राजस्व मिलने की संभावना 

Jharkhand News Jharkhand
Advertisment