Jharkhand News: BJP प्रवक्ता का स्वास्थ्य मंत्री पर तीखा वार, गुंडों पर लगाम लगाने की चेतावनी

Jharkhand News: झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विवाद गहराया है. बिहार की महिला डॉक्टर को सैलरी ऑफर और बच्चे का शव थैले में ले जाने की घटना पर बीजेपी ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर नियम-कानून तोड़ने और बयानबाजी करने के आरोप लगाए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Jharkhand News: झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विवाद गहराया है. बिहार की महिला डॉक्टर को सैलरी ऑफर और बच्चे का शव थैले में ले जाने की घटना पर बीजेपी ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर नियम-कानून तोड़ने और बयानबाजी करने के आरोप लगाए हैं.

Jharkhand News: झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक ओर बिहार की आयुष डॉक्टर नुसरत को झारखंड में तीन लाख रुपये सैलरी और मनचाही पोस्टिंग का कथित ऑफर देने का मामला सामने आया, वहीं दूसरी ओर चायबासा से चार महीने के बच्चे का शव थैले में ले जाने की तस्वीर ने लोगों को झकझोर दिया है. इन दोनों घटनाओं को लेकर अब विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री केवल बयान देने में लगे रहते हैं- BJP प्रवक्ता

झारखंड बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और इसके लिए सीधे तौर पर स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार हैं. उनका आरोप है कि मंत्री केवल बयान देने में लगे रहते हैं और नियम-कानूनों की अनदेखी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Jharkhand News: शव को थैले में डालकर गांव पहुंचा पिता, वाहन नहीं मिलने से मचा हंगामा, देखिए VIDEO

राफिया नाज ने कहा कि किसी भी मंत्री को यह अधिकार नहीं होता कि वह किसी व्यक्ति को मनचाही नौकरी, पोस्टिंग या सुरक्षा देने की घोषणा करे. नौकरी और नियुक्ति की एक तय प्रक्रिया होती है, जिसका पालन जरूरी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री जनता को भ्रमित कर रहे हैं और अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि मंत्री अपने आसपास के लोगों पर लगाम लगाएं और कानून के दायरे में रहकर काम करें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली और संवेदनहीन घटनाएं सरकार की असफलता को उजागर करती हैं.

यह भी पढ़ें-Jharkhand News: पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को बनाता था शिकार

Jharkhand News Irfan Ansari
Advertisment