Jharkhand News: बोकारो में पुलिस ने शादी और प्यार का झांसा देकर महिलाओं से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया के जरिए भरोसा जीतकर जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाता था.
Jharkhand News:बोकारो में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सेक्टर-4 थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिलाओं से ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शादीशुदा महिलाओं और युवतियों को प्यार और शादी का झांसा देकर ठगता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना जिले के फतुहा निवासी संकल्प कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी या बैंक कर्मचारी बताकर सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं से संपर्क करता था. धीरे-धीरे वह उनसे दोस्ती बढ़ाता, भरोसा जीतता और शादी का वादा करता था. इसके बाद वह महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे जेवरात और पैसे ले लेता और फिर फरार हो जाता था.
पीड़िता ने सुनाई आपबीती, जांच जारी
धनबाद निवासी अंजलि सिन्हा, जिनकी शादी हो चुकी है, ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने खुद को बैंक कर्मी बताया और ऑनलाइन संपर्क में आकर शादी का भरोसा दिलाया. आरोपी ने उन्हें जेवर बैंक लॉकर में रखने के बहाने अपने पास ले लिए और बाद में गायब हो गया. पुलिस का कहना है कि संकल्प कुमार ठगी की इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने का आदी है. उससे पूछताछ की जा रही है और अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: शव को थैले में डालकर गांव पहुंचा पिता, वाहन नहीं मिलने से मचा हंगामा, देखिए VIDEO
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us