Jharkhand News:झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से मानवता को झकझोर देने वाली एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. नोवामुंडी प्रखंड के बालजोड़ी गांव निवासी डिंबा चतुंबा अपने चार वर्षीय बच्चे का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. दुख यहीं खत्म नहीं हुआ. अस्पताल से गांव तक शव ले जाने के लिए कोई शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया.
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उठे सवाल
मजबूर और असहाय पिता ने अपने बच्चे के शव को एक थैले में रखा और बस के जरिए गांव ले गए. इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और पूर्व विधायक गीता कोड़ा ने इस घटना को अमानवीय बताते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: राज्य गठन के बाद पहली बार रांची को मिली मेजबानी, फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह