Jharkhand News: राज्य गठन के बाद पहली बार रांची को मिली मेजबानी, फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह

Jharkhand News: रांची में संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप के 69वें संस्करण की क्वालीफाइंग लीग शुरू हो गई है. राज्य गठन के बाद पहली बार मेजबानी मिलने से झारखंड के फुटबॉल प्रेमियों में खासा उत्साह है और घरेलू टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update

Jharkhand News: रांची में संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप के 69वें संस्करण की क्वालीफाइंग लीग शुरू हो गई है. राज्य गठन के बाद पहली बार मेजबानी मिलने से झारखंड के फुटबॉल प्रेमियों में खासा उत्साह है और घरेलू टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

Jharkhand News: रांची में देश की प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप के 69वें संस्करण की क्वालीफाइंग लीग शुरू हो गई है. राज्य गठन के बाद पहली बार रांची को इस बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, जिससे झारखंड फुटबॉल संघ और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Advertisment

टूर्नामेंट में खेलेंगी ये टीमें

मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस लीग मुकाबले में दिल्ली, इंडियन रेलवे, झारखंड और बिहार की टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह मुकाबले लीग आधार पर खेले जा रहे हैं, यानी हर टीम एक-दूसरे से मैच खेलेगी. अंकों के आधार पर शीर्ष पर रहने वाली टीम नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करेगी.

यह भी पढ़ें- New Vacancy: झारखंड के युवाओं को सोरेन सरकार का तोहफा, नए साल पर इन पदों पर होगी भर्ती

आयोजन समिति के अनुसार, यह क्वालीफाइंग राउंड है और इससे चयनित टीम असम में होने वाले संतोष ट्रॉफी के फाइनल चरण में हिस्सा लेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि सभी मुकाबले भारतीय फुटबॉल संघ के तय मानकों के अनुसार कराए जा रहे हैं और तैयारियां पूरी हैं.

उन्होंने उम्मीद जताई कि झारखंड की टीम घरेलू मैदान पर खेलने के अनुभव का पूरा फायदा उठाएगी और असम में होने वाले फाइनल राउंड तक पहुंचेगी. झारखंड पहले से ही क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल के लिए जाना जाता है. अब देखना होगा कि संतोष ट्रॉफी में झारखंड की टीम कितना शानदार प्रदर्शन करती है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: देश की नंबर वन टी-20 टीम बनी झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई

Jharkhand News
Advertisment