Jharkhand News: देश की नंबर वन टी-20 टीम बनी झारखंड, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई

सीएम हेमंत सोरेन ने टीम के खिलाड़‍ियों से मुलाकात करते हुए कहा क‍ि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड क्रिकेट टीम से आज मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं सम्मानित किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने टीम के खिलाड़‍ियों से मुलाकात करते हुए कहा क‍ि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड क्रिकेट टीम से आज मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं सम्मानित किया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
cm hemant soren 2 (1)

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड क्रिकेट टीम से सीएम हेमंत सोरेन की मुलाकात Photograph: (@HemantSorenJMM)

Jharkhand News: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर झारखंड देश की नंबर वन टी-20 टीम बन गई है. इस जीत पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. 

Advertisment

इस बारे में झारखंड के सीएम ऑफिस ने 'एक्‍स' पर पोस्‍ट कर ख‍िलाड़‍ियों को बधाई दी है. पोस्‍ट में ल‍िखा था, " झारखंड की टीम देश की नंबर वन टी-20 टीम बनी. टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई…" 

'झारखंड क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई' 

सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपने 'एक्‍स' अकाउंट पर झारखंड क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.  सीएम हेमंत सोरेन ने ल‍िखा, "झारखंड क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है. यह जीत आपके मेहनत, अनुशासन और जज़्बे का परिणाम है. टीम के हर खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सहयोगियों को हार्दिक शुभकामनाएं. झारखंड की धरती से निकली प्रतिभा आज देशभर में अपना परचम लहरा रही है. जय झारखंड! " 

ख‍िलाड़‍ियों को क‍िया सम्‍मान‍ित 

वहीं, आज शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन ने टीम के खिलाड़‍ियों से मुलाकात करते हुए कहा क‍ि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड क्रिकेट टीम से आज मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं सम्मानित किया. यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है. 

टीम को दो करोड़ रुपये देने का ऐलान

झारखंड राज्‍य क्र‍िकेट एसोस‍िएशन के अध्‍यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने पर झारखंड की पूरी टीम को दो करोड़ रुपये देने का ऐलान क‍िया है. 

Jharkhand News: स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन, डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को द‍िए गए नियुक्ति पत्र

Jharkhand News
Advertisment