Jharkhand News: स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन, डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को द‍िए गए नियुक्ति पत्र

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार यहां की जनता के व‍िकास के ल‍िए रोज कुछ न कुछ कर रही है. गुरुवार का द‍िन राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जब डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान क‍िया जा रहा है.

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार यहां की जनता के व‍िकास के ल‍िए रोज कुछ न कुछ कर रही है. गुरुवार का द‍िन राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जब डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान क‍िया जा रहा है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
hemant soren oath ceremony

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

Jharkhand News: राज्‍य की जनता को हेल्‍थ की सुव‍िधाएं अच्‍छी तरह से म‍िल सकें, उसके ल‍िए डॉक्‍टर और स्वास्थ्य कर्मियों की हमेशा आवश्‍यकता रहती है. सरकारी हॉस्‍प‍िटल जनता के ल‍िए जरूरी होते हैं. इन्‍हीं हॉस्‍प‍िटल में अच्‍छी तरह से काम करने के ल‍िए गुरुवार को डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान क‍िए जा रहे हैं ज‍िसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

Advertisment

इस बारे में झारखंड के सीएम कार्यालय ने गुरुवार को 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट की ज‍िसमें इस बारे में बताया गया. पोस्‍ट में ल‍िखा गया 'खुशियों का उपहार... हेमंत सोरेन सरकार दे रही लगातार…'इसमें आज झारखंड की राजधानी रांची में एक कार्यक्रम करने की बात कही ज‍िसमें मुख्‍य अत‍िथ‍ि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री इरफान अंसारी हैं. 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने सोशल मीड‍िया पर क‍िया शेयर 

इस बारे में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री इरफान अंसारी ने भी फेसबुक पर एक पोस्‍ट बुधवार को की थी ज‍िसमें इस बात को हाइलाइट क‍िया था. अंसारी ने ल‍िखा था, " प्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी के मार्गदर्शन पर डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. यह कदम राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सशक्त, संवेदनशील एवं जनहितकारी बनाएगा. " 

न‍ियुक्‍त‍ि पत्र देते हुए शेयर क‍िया वीड‍ियो 

वहीं, उन्‍होंने एक वीड‍ियो भी फेसबुक पर पोस्‍ट क‍िया ज‍िसमें नजर आ रहा है क‍ि कार्यक्रम के दौरान मंत्री इरफान अंसारी डॉक्‍टरों और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को न‍ियुक्‍त‍ि पत्र सौंप रहे हैं. इससे पहले इरफान अंसारी ने मंच से अपनी बात कही और उम्‍मीद जताई क‍ि ज‍िन लोगों को न‍ियुक्‍त‍ि पत्र म‍िल रहे हैं, व‍ह अपना मन लगाकर काम करेंगे और राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बेहतर करने में योगदान देंगे.  

Jharkhand News: खुद का ब‍िजनेस स्‍टार्ट करने के ल‍िए वरदान साब‍ित हो रही मुख्‍यमंत्री रोजगार सृजन योजना

Jharkhand News
Advertisment