Jharkhand Municipal Elections: झारखंड में फरवरी-मार्च में होंगे नगर निकाय चुनाव, तैयारियां तेज

Jharkhand Municipal Elections: झारखंड में फरवरी-मार्च में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. जनवरी के अंत तक अधिसूचना जारी हो सकती है. बता दें कि मेयर और वार्ड पार्षद के लिए बैलेट पेपर से मतदान होगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Jharkhand Municipal Elections: झारखंड में फरवरी-मार्च में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. जनवरी के अंत तक अधिसूचना जारी हो सकती है. बता दें कि मेयर और वार्ड पार्षद के लिए बैलेट पेपर से मतदान होगा.

Jharkhand Municipal Elections:झारखंड में फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. लंबे समय से टलते आ रहे इन चुनावों को लेकर अब राज्य निर्वाचन आयोग गंभीर नजर आ रहा है. संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के अंत तक नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

Advertisment

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दी ये जानकारी

राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने जानकारी दी है कि 8 जनवरी को सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. जहां कहीं भी तैयारी में कमी पाई जाएगी, वहां 5 से 7 दिन का समय सुधार के लिए दिया जाएगा.

बैलेट पेपर से होगा मतदान

निर्वाचन आयोग की योजना है कि होली से पहले मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए और मार्च में ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएं. इस बार मेयर और वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा. दोनों पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे, गुलाबी और सफेद.

यह भी पढ़ें-Jharkhand News: रिम्स की बड़ी तैयारी; 2026 में इलाज, सुविधाएं और आधुनिक सेवाओं पर फोकस

वहीं विपक्ष लगातार नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठा रहा है. विपक्ष की मांग है कि चुनाव दलीय आधार पर कराए जाएं. हालांकि अब अधिसूचना की तैयारी से साफ है कि नगर निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-Jharkhand News: रांची में ‘मनरेगा’ बनाम ‘जी राम जी’ को लेकर सियासी घमासान तेज, कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

Jharkhand News
Advertisment