Jharkhand News: रांची में मनरेगा और जी राम जी योजना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं. दोनों दल जनवरी में गांव-गांव अभियान चलाकर जनसमर्थन जुटाने की तैयारी में हैं, जिससे झारखंड की सियासत गरमाने लगी है.
Jharkhand News: रांची से बड़ी सियासी खबर सामने आ रही है, जहां मनरेगा और जी राम जी योजना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक जंग तेज हो गई है. दोनों ही दल जनसमर्थन जुटाने के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. इसके चलते झारखंड की राजनीति में गर्माहट बढ़ने के आसार हैं.
5 जनवरी से अभियान चलाएगी कांग्रेस
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह 5 जनवरी से राज्यभर में अभियान चलाएगी. पार्टी का कहना है कि मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी करना गलत है और इसके पीछे महात्मा गांधी का नाम हटाने की साजिश है. कांग्रेस का आरोप है कि नई योजना में मजदूरों और गरीबों के हितों को कमजोर किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मनरेगा और जी राम जी योजना के बीच का अंतर लोगों को बताएंगे.
बीजेपी का रुख
वहीं, बीजेपी भी इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है. पार्टी 8 से 10 जनवरी तक मंडल, पंचायत और ग्रामीण स्तर पर घर-घर जाकर अभियान चलाएगी. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस लोगों को भ्रमित कर रही है, जबकि जी राम जी योजना से गरीबों और मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा. दोनों दलों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों के जरिए रणनीति तैयार कर ली है. आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाकों में यह सियासी टकराव और तेज होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: सरायकेला-खरसांवा में मनाया गया शहीद दिवस, CM Hemant Soren ने दी श्रद्धांजलि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us