Jharkhand News: सरायकेला-खरसांवा में मनाया गया शहीद दिवस, CM Hemant Soren ने दी श्रद्धांजलि

Jharkhand News: 1 जनवरी को सरायकेला-खरसावां के शहीद बेदी पर शहीद दिवस मनाया गया. झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से हजारों लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1948 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Jharkhand News: 1 जनवरी को सरायकेला-खरसावां के शहीद बेदी पर शहीद दिवस मनाया गया. झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से हजारों लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1948 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां शहीद बेदी पर 1 जनवरी को शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे. यह कार्यक्रम हर साल 1948 के खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके संघर्ष को नमन किया.

Advertisment

सीएम ने संबोधन में क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पूरी दुनिया 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाती है, वहीं झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, किसान और मजदूर समाज के लिए यह दिन शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि लोग अलग-अलग जगहों पर पिकनिक और उत्सव मना रहे हैं, लेकिन झारखंड के लोग इस दिन अपने शहीदों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होते हैं.

उन्होंने झारखंड के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कोल्हान क्षेत्र, संथाल परगना, उत्तरी और दक्षिणी छोटानागपुर तथा पलामू जैसे इलाकों में अनगिनत शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर किए हैं. उनका कहना था कि शायद ही देश का कोई और राज्य होगा, जहां शहादत का इतना समृद्ध इतिहास हो.

शहीदों का बलिदान प्रेरित करता रहेगा- सीएम

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड वह प्रदेश है, जहां के जल, जंगल और जमीन पर आदिवासी मूलवासियों का अधिकार रहा है. इन संसाधनों और खनिज संपदा को लूटने के प्रयास आज के नहीं, बल्कि सौ साल से भी पहले से होते आ रहे हैं. शहीदों का बलिदान हमें अपने अधिकारों और अस्मिता की रक्षा के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: IPS तदाशा मिश्रा बनीं पहली पूर्णकालिक महिला DGP, सरकार ने सौंपी कमान

Jharkhand News Hemant Soren
Advertisment