Jammu Kashmir Landslide: इनदिनों देश के कई राज्यों में मानसून कहर बरपा रहा है. जिसके चलते भारी बारिश हो रही है. ये बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. जम्मू-कश्मीर के रियासी में भी शुक्रवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब भूस्खलन की चपेट मे आने से रामनगर के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेल (एसडीएम) राजेंद्र सिंह और उनके बेटे की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एसडीएम अपने परिवार के साथ धरमारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां लौट रहे थे. इसी दौरान सलूक इख्तर नाला के पास अचानक भूस्खलन हो गया, जिसके चलते उनको बोलेरो कार मलबे के नीचे दब गई. इस हादसे में एसडीएम की पत्नी और दो रिश्तेदार भी घायल हो गए. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. उसके बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रियासी रेफर किया गया.
2011 बैच के अधिकारी थे राजेंद्र सिंह
बता दें कि एसडीएम राजेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी थे और अपने काम के लिए काफी सम्मानित माने जाते थे. इस दर्दनाक घटना पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "रियासी में हुए भूस्खलन से अत्यंत दुखी हूं जिसमें हमने एक बेहतरीन अधिकारी राजेंद्र सिंह एसडीएम रामनगर और उनके बेटे को खो दिया. यह त्रासदी दिल दहला देने वाली है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हो."
पीड़ितों को हर संभव मदद का निर्देश
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और घायलों को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराया जाए. इस बीच चिकित्सा अधीक्षक रियासी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि, जैसे ही हमारे पास इस दुर्घटना की सूचना आई हमने दो एंबुलेंससेस अपने स्पॉट के लिए रवाना कर दी. छह लोग घायल थे उन्हें तुरंत लाया गया. इनमें तीन से ज्यादा की हालत ज्यादा खराब थी. जिन्हें रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla: धरती पर चलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं शुभांशु शुक्ला, कहा- फोन भी भारी लग रहा है, लैपटॉप गिरा दिया
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी