किश्तवाड़ आपदा: सीएम Omar Abdullah का बड़ा बयान, 60 शव बरामद, लापता लोगों की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आई भयंकर आपदा में अब तक 60 शव बरामद किए गए हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी कि कई लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है. सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आई भयंकर आपदा में अब तक 60 शव बरामद किए गए हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी कि कई लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है. सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आई प्राकृतिक आपदा ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. भारी बारिश और बादल फटने जैसी स्थिति ने यहां तबाही मचा दी. इस आपदा में अब तक करीब 60 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, लेकिन मुश्किल भरे हालात की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान

Advertisment

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आपदा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “करीब 60 शव बरामद हो चुके हैं. कई लोग जख्मी हैं और लापता लोगों की सही संख्या का आकलन किया जा रहा है.” उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे राहत और रेस्क्यू का काम आगे बढ़ेगा, आंकड़े और साफ हो जाएंगे.

सीएम ने यह भी कहा कि इस आपदा के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी. उन्होंने स्वीकार किया कि मौसम विभाग की ओर से पहले ही चेतावनी जारी की गई थी कि गैर-जरूरी यात्रा और बाहर निकलने से परहेज करें. इसके बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए, जो चिंता का विषय है.

जांच और राहत कार्य पर जोर

सीएम उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि फिलहाल सरकार का पूरा ध्यान राहत और बचाव कार्य पर है. इसके बाद आपदा के कारणों और लापरवाही की जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

किश्तवाड़ आपदा ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है. पूरे क्षेत्र में शोक और डर का माहौल है. सरकार ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें- J&K Cloudburst: किश्तवाड़ में ‘बादलफाड़ तबाही’, चश्मदीदों ने आपबीती सुनाई

यह भी पढ़ें- Cloudburst: जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, कई इलाके जलमग्न

Omar abdullah jammu kashmir cloud burst news Kishtwar Cloudburst Jammu Kashmir Cloudburst cloudburst in Kishtwar kishtwar cloudburst live updates
Advertisment