जम्मू-कश्मीर में मौसम ने अचानक करवट बदली और कई इलाकों में बादल फटने से हालात गंभीर हो गए. जगह-जगह बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के कारण पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. कठुआ जिला सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है, जहां भारी तबाही देखने को मिली है.
कठुआ के जिस इलाके में बादल फटा, वहां हालात बेहद खतरनाक हो गए. जम्मू-पठानकोट हाईवे का बड़ा हिस्सा पानी में बह गया और कई गाड़ियां इसमें फंस गईं. बताया जा रहा है कि यहां पानी का स्तर करीब 28 फीट तक पहुंच गया था. इसी इलाके में एक बिल्डिंग से लगभग 25 सीआरपीएफ जवानों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया.
डैम टूटने से बढ़ा खतरा
स्थानीय डैम टूटने से पानी का बहाव और तेज हो गया. इसी दौरान डैम में काम कर रहा एक कर्मचारी बह गया, जिसकी तलाश अभी भी जारी है. आसपास के घरों और खेतों में पानी घुस गया, जिसके कारण प्रशासन ने इलाके को खाली कराने का आदेश दिया. जिन घरों में लोग फंसे थे, वहां से उन्हें निकालने के लिए लगातार बचाव अभियान चलाया गया.
हाईवे और सड़कें ध्वस्त
जम्मू-पठानकोट को जोड़ने वाला हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. कई गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं. पुल और सड़कें टूटने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया है और आम लोगों को वहां जाने से मना किया गया है.
वायुसेना के हेलीकॉप्टर लगातार इलाके की निगरानी कर रहे हैं. सीआरपीएफ जवानों समेत कई लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकाला गया. पानी का बहाव अभी भी तेज है और जमीन पर दरारें पड़ने से खतरा और बढ़ गया है.
दो दिन का अलर्ट जारी
आपको बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और असुरक्षित इलाकों से दूर रहें. हालांकि अभी मौसम थोड़ा सामान्य है, लेकिन अचानक बदलाव की आशंका बनी हुई है.
कठुआ सहित जम्मू के कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है. प्रशासन और बचाव दल चौकसी बरत रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Flood: जम्मू-कश्मीर में बाढ़-बारिश के बाद तबाही का मंजर, देखें ground report
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Flood: भारी बारिश के बाद जम्मू में बिगड़े हालात, ग्राउंड जीरो से देखिए ताजा स्थिति