Jammu Kashmir Flood: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश—में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. खासतौर पर जम्मू और कटरा क्षेत्र में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास अधक्वारी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर हुए भूस्खलन की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया.
भूस्खलन में 30 श्रद्धालुओं की मौत
इस दर्दनाक हादसे में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. भूस्खलन मंदिर के रास्ते में इंद्रपस्थ भोजनालय के पास हुआ, जब तीर्थयात्री दर्शन के लिए जा रहे थे. प्रशासन और बचाव टीमें तत्काल हरकत में आईं और राहत कार्य शुरू कर दिए गए. एएसपी रियासी परमवीर सिंह ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
होटल मालिकों का सराहनीय कदम
इस मुश्किल घड़ी में कटरा के होटल मालिकों ने मानवता की मिसाल पेश की है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वज़ीर ने घोषणा की है कि जो भी श्रद्धालु फंसे हैं, उन्हें 2 से 4 दिन के लिए मुफ्त में रहने की व्यवस्था की जाएगी. श्रद्धालु अगर किसी होटल में जगह न मिलने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करें, तो उन्हें तुरंत आवास उपलब्ध कराया जाएगा.
यात्री बेहाल, रेलवे सेवाएं बाधित
बारिश के चलते रेलवे ट्रैक और पुलों को नुकसान हुआ है, जिससे ट्रेन सेवाएं ठप हैं. जम्मू रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं, जिनमें से अधिकांश श्रद्धालु हैं. कानपुर की बबीता जायसवाल जैसी यात्रियों की स्थिति बेहद दयनीय है न कहीं ठहरने की जगह है, न सफाई और सुविधा.
बिजली और सड़कें भी प्रभावित
जम्मू शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है। ट्रांसफॉर्मर फुंक चुके हैं, तार टूटे हैं, और खंभे गिर गए हैं. इसके अलावा, भारी बारिश से पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. नगर निगम और बिजली विभाग की टीमें हालात को सामान्य करने में जुटी हुई हैं.
यह प्राकृतिक आपदा एक बार फिर से बताती है कि पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम की मार कितनी विनाशकारी हो सकती है. प्रशासन राहत कार्यों में सक्रिय है, लेकिन हालात पूरी तरह सामान्य होने में समय लग सकता है. देखिए न्यूज नेशन की ग्राउंड रिपोर्ट...
यह भी पढ़ें - Weather Update: पूरे उत्तर भारत में बढ़ा तापमान, यहां होगी छिटपुट बारिश, जानें कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का हाल