Jammu Kashmir Flood: भारी बारिश के बाद जम्मू में बिगड़े हालात, ग्राउंड जीरो से देखिए ताजा स्थिति

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बेहद खराब कर दिए हैं. तवी नदी उफान पर है, जिससे जम्मू के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बेहद खराब कर दिए हैं. तवी नदी उफान पर है, जिससे जम्मू के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जम्मू के पीरखो इलाके में तवी नदी उफान पर आने से भारी तबाही मच गई. बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों और बाजारों में घुस गया, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. अगर बारिश जारी रही तो नुकसान और बढ़ सकता है.

हमारे वरिष्ठ संवाददाता शाहनवाज खान ने जम्मू कश्मीर के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. तो देखिए GROUND ZERO से ये EXCLUSIVE रिपोर्ट...

Advertisment

घरों में पानी और गाड़ियां मलबे में

तवी नदी के उफान ने पीरखो इलाके को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. कई घरों में दो-दो मंजिल तक पानी भर गया, जबकि लगभग 100 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में फंस गईं. कई ऑटो और निजी वाहन बह गए. दुकानों में पानी घुसने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 2014 के बाद पहली बार इतनी भीषण बाढ़ आई है.

लोगों की जान बचाना बनी चुनौती

बारिश के चलते प्रशासन ने प्रभावित घरों को खाली कराया है. एनडीआरएफ और रेस्क्यू टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. राहत कार्य के दौरान एक युवक को मलबे से निकालना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक पानी बढ़ने से लोग कुछ भी सामान नहीं बचा पाए. “लोग सिर्फ जान बचाकर भागे, घरों में सबकुछ नष्ट हो गया” एक पीड़ित ने बताया.

मंदिर और सड़कें क्षतिग्रस्त

तवी नदी के किनारे बने कई मंदिर और घाट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. नदी किनारे का लगभग 1 किलोमीटर का बांध टूट गया. पीरखो स्थित गौशाला में कई गायें फंस गईं, जिनमें कुछ की मौत हो गई. एक बकरी भी बह गई. सड़कें टूटने से आवागमन प्रभावित है.

पानी का स्तर घटा, लेकिन खतरा बरकरार

आपको बता दें कि तवी नदी में पानी का स्तर 34 फीट तक पहुंच गया था, जो अब घटकर 10 फीट हुआ है. हालांकि, लगातार हो रही बारिश से खतरा अभी भी बना हुआ है. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

यह बाढ़ 2014 के बाद सबसे भयावह मानी जा रही है. तवी नदी के उफान से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक नुकसान काफी बड़ा है. लोगों में डर का माहौल है, क्योंकि मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की चेतावनी जारी की है.


यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Flood: जम्मू-कश्मीर में ‘जलप्रलय’ से हालात गंभीर, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश पर मौसम विभाग का अलर्ट, लोगों से सतर्कता की अपील

jammu kashmir news in hindi Jammu Kashmir News J&k News flood in jammu kashmir jammu kashmir flood Jammu Kashmir News Update
Advertisment