इजराइल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ चेतावनी दी है कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो गाजा को पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब यह लड़ाई अंत तक जाएगी और हमास का खात्मा तय है.
ऑपरेशन गिदोन चैरियट्स शुरू
इजराइल ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए ‘ऑपरेशन गिदोन चैरियट्स बी’ शुरू कर दिया है. इसके तहत 60 हजार रिजर्व फोर्स को ड्यूटी पर बुलाने का आदेश जारी हुआ है. पहले चरण में 2 सितंबर से 400-500 सैनिकों को तैनात किया जाएगा. आगे नवंबर-दिसंबर और फरवरी-मार्च 2026 में भी बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती होगी.
इस अभियान में पांच आर्मी डिवीजन, 12 ब्रिगेड टीमें, पैदल सेना, टैंक, तोपखाना, इंजीनियरिंग और सपोर्ट यूनिट शामिल होंगी. गाजा के नॉर्थ और साउथ ब्रिगेड भी इस ऑपरेशन में हिस्सा लेंगी.
गाजा में तबाही का मंजर
इजराइल के फाइटर जेट्स गाजा पर लगातार बमबारी कर रहे हैं. कई हमास ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. इजराइल का दावा है कि इस कार्रवाई में कई जिहादियों को मार गिराया गया है. यमन की राजधानी सना में भी हूती आतंकियों को निशाना बनाया गया है.
दुनिया में हलचल
इस बड़े हमले के बाद मिडिल ईस्ट ही नहीं, अमेरिका में भी हलचल मच गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने स्थिति को समझने के लिए अपने प्रतिनिधि को यरुशलम भेजा. लेकिन नेतन्याहू का रुख साफ है- जब तक हमास का सफाया नहीं होगा, ऑपरेशन जारी रहेगा.
इजराइल का कहना है कि अगर हमास ने हथियार और बंधक नहीं छोड़े तो गाजा का नक्शा बदल जाएगा. आने वाले दिनों में गाजा पर इजराइल का पूरा नियंत्रण हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Israel Air Strike: यमन में इजरायल की एयर स्ट्राइक, दो लोगों की मौत, हूती विद्रोहियों का हमला
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने स्वतंत्रता दिवस पर रूस पर किया ड्रोन हमला, परमाणु संयंत्र को बनाया निशाना