/newsnation/media/media_files/2025/08/24/attack-2025-08-24-19-05-07.jpg)
attack Photograph: (social media)
मॉस्को ने रविवार को यूक्रेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रूस के पश्चिमी क्षेत्र कुर्स्क में मौजूद परमाणु बिजली संयंत्र पर ड्रोन अटैक हुआ है. यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ जब यूक्रेन स्वतंत्रता के 34 वें वर्ष का जश्न मना रहा था. रूसी अधिकारियों के अनुसार, रातभर ऊर्जा और बिजली ठिकानों पर ड्रोन हमले हुए. कुर्स्क में मौजूद संयंत्र में आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
रूसी अफसरों के अनुसार, ड्रोन हमले से संयंत्र का ट्रांसफार्मर बर्बाद हो गया. इस दौरान विकिरण का स्तर सामान्य रहा. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अनुसार, इस बात की जानकारी उसे भी मिली है. इसकी अभी तक स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है. राफेल मरियानो ग्रोसी के अनुसार, हर हाल में परमाणु ठिकानों की सुरक्षा तय होनी चाहिए. यूक्रेन ने इस घटना पर तुरंत किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.
रूस-यूक्रेन में ड्रोन युद्ध
रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उसने रविवार रात तक 95 यूक्रेनी ड्रोन को ढेर कर दिया. यूक्रेन पर 72 ड्रोन और एक क्रूज मिसाइलों से पलटवार किया गया. इनमें से 48 को यूक्रेनी वायुसेना ने रोक दिया. इस दौरान रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र में मौजूद उस्त-लूगा बंदरगाह में आग लग गई. यहां के ईंधन निर्यात केंद्र पर यूक्रेनी ड्रोन का मलबा गिरने से आग भड़क गई.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेलेंस्की का संदेश
कीव के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीडियो संदेश में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन एक ऐसा भविष्य बनाने की कोशिश में है, जहां पर सुरक्षा और शांति के साथ जीवन की संभव हो सकता है. जेलेंस्की के अनुसार, हमारा भविष्य हमारे हाथ ही मै है. उन्होंने अमेरिका-रूस की हाल की अलास्का बैठक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुनिया यूक्रेन को सम्मान देती है. उसे बराबरी से देखती है.