Israel Air Strike: यमन में इजरायल की एयर स्ट्राइक, दो लोगों की मौत, हूती विद्रोहियों का हमला

इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला किया. इसे हूती विद्रोहियों की ओर से इजरायल पर मिसाइल हमले का जवाब है. हूती मीडिया के अनुसार, इन हमलों में बिजली के पावर प्लांट और गैस स्टेशन ध्वस्त हो गए.

इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला किया. इसे हूती विद्रोहियों की ओर से इजरायल पर मिसाइल हमले का जवाब है. हूती मीडिया के अनुसार, इन हमलों में बिजली के पावर प्लांट और गैस स्टेशन ध्वस्त हो गए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
air strike

air strike Photograph: (ANI)

Israel strikes Houthis: इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर एयर स्ट्राइक्स करके ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के ​हवाई हमलों का जवाब दिया है. इस दौरान रिहायशी इलाकों में धमाके की आवाज सुनाई दी. हूती मीडिया कार्यालय के अनुसार, इजरायल की ओर से स्ट्राइक में कई जगहों को निशाना बनाया गया. इसमें हेज़्याज़ बिजली संयंत्र और एक गैस स्टेशन शामिल है.

साबिक चौक के करीब धुएं के ग़ुबार उठते दिखे

Advertisment

इस दौरान हालांकि इजरायल की ओर से किसी तरह का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजधानी सना के लोगों का कहना है कि पूरे शहर में धमाके की आवाज सुनाई दी. इनमें राष्ट्रपति भवन और एक बंद सैन्य अकादमी के करीब भी धमाका हुआ. राजधानी के साबिक चौक के करीब धुएं के ग़ुबार उठते दिखे. राजधानी सना के एक निवासी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धमाके की आवाज काफी अधिक थी. इस दौरान काफी दूर तक धमाके की गूंज सुनाई दी. एक अन्य निवासी के अनुसार, इस दौरान कई घरों की खिड़कियां टूट गईं. 

बीते दो सालों में हूती विद्रोहियों की ओर से लाल सागर में व्यापार करने वाले जहाजों को लगातार हमले किए गए हैं. इस रास्ते से हर वर्ष करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का सामान गुजरता है. नवंबर 2023 से दिसंबर 2024 के बीच हूती ने 100 से अधिक जहाजों पर हमला किया. यहां पर काफी नुकसान हुआ.

अमेरिका और हूती समझौता 

आपको बता दें कि इजरायल के संग बढ़ते तनाव के बाद बीते वर्ष मई में अमेरिका ने हूती से समझौता किया. इसके तहत वह लाल सागर में हमला करना रोकेगा तो बदले में अमेरिकी हवाई हमला बंद होगा. इस दौरान हूती  ने साफ कहा था कि वह इजरायल से संबंधित ठिकानों पर हमला करना जारी रखेगा. 

Israel israel air strike on gaza Israel air strikes
Advertisment