आज की व्यस्त जिंदगी में लंबे समय तक फिल्म देखने का धैर्य बहुत कम लोगों में बचा है. खासकर 2-3 घंटे की फिल्मों या ओटीटी पर हिंसा और गालियों से भरे कंटेंट को देखने में परिवार के साथ लोग असहज महसूस करते हैं. ऐसे में आपके लिए खुशखबरी है. भारत में पहली बार एक ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च हुआ है जहां मनोरंजन मिलेगा सिर्फ 2 मिनट के एपिसोड्स में. इस ऐप का नाम है ‘टुकटुकी’ (TukTuki App).
न्यूज नेशन से खास बातचीत में TukTuki ऐप के फाउंडर अंशिता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि, टुकटुकी ऐप भारत का पहला माइक्रो ड्रामा ऐप है. इस ऐप पर सिर्फ 2 मिनट में पूरी कहानी दिखाई जाएगी, जो रोमांच से भरा होगा और देखने वाला आगे का एपिसोड जरूर देखना चाहेगा. ये कहानियां रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी होगी जिससे लोग खुद को कनेक्ट महसूस कर सकेंगे.
क्या है खास इस ऐप में?
टुकटुक एंटरटेनमेंट ने इसे देश का पहला वर्टिकल फॉर्मेट ओनली माइक्रो ड्रामा ऐप बताया है. इस पर हर उम्र का दर्शक कंटेंट देख सकता है क्योंकि इसमें न गाली-गलौज है, न ही हिंसा. यानी परिवार के साथ कहीं भी, कभी भी इसे देख सकते हैं. इसमें वही पारिवारिक ड्रामा, सस्पेंस, थ्रिलर, कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री जैसी कहानियां मिलेंगी जो फिल्मों में मिलती हैं, लेकिन केवल 2 मिनट के छोटे-छोटे एपिसोड्स में.
बदलती जिंदगी, बदलता एंटरटेनमेंट
लोगों के पास अब लंबा समय नहीं होता कि वे थिएटर जाकर फिल्म देखें या ओटीटी पर घंटों बैठकर सीरीज देखें. कोविड के बाद से मनोरंजन की आदतें तेजी से बदली हैं. अब दर्शक छोटे-छोटे समय में भी मनोरंजन चाहते हैं. इसी जरूरत को ध्यान में रखकर टुकटुकी ऐप बनाया गया है. इसमें कंटेंट तेज रफ्तार जिंदगी के हिसाब से तैयार किया गया है.
हर वक्त मोबाइल पर मनोरंजन
आज मोबाइल हर किसी की जिंदगी का हिस्सा है. ट्रैफिक जाम में फंसे हों या ऑफिस में ब्रेक पर हों, टुकटुकी ऐप पर आप तुरंत 2 मिनट का कोई ड्रामा देख सकते हैं. इसका फायदा यह है कि मनोरंजन आपके हर खाली वक्त में आपके हाथ में होगा.
कहां मिलेगा टुकटुकी ऐप?
आपको बता दें कि यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों जगह उपलब्ध है. डाउनलोड करते ही आपको पूरी तरह भारतीय मूल का ओरिजिनल कंटेंट मिलेगा.
फिलहाल टुकटुकी पर हिंदी कंटेंट उपलब्ध है. लेकिन आने वाले समय में इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं- जैसे बंगाली, मराठी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी पेश किया जाएगा. यानी देशभर के दर्शक अपनी भाषा में इस अनोखे ऐप का मजा ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी की वजह से सोते-सोते रुक जाती है Amaal Mallik की सांस, रात होते ही लगा लेते हैं ये मशीन
यह भी पढ़ें- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हुई नए परिवार की एंट्री, तो अत्माराम भिड़े ने कसा ये तंज