/newsnation/media/media_files/2025/08/28/amaal-mallik-on-bigg-boss-19-uses-cpap-machine-to-deal-with-sleep-apnea-2025-08-28-19-46-21.jpg)
Amaal Mallik on Bigg Boss 19 Uses CPAP Machine
Amaal Mallik on Bigg Boss 19 Uses CPAP Machine: 'बिग बॉस 19' के घर में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए मशहूर म्यूजिशियन और सिंगर अमाल मलिक ने आते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जी हां, अपनी दमदार वन-लाइनर्स और ईमानदार गेमप्ले से वो चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन हाल ही के एक एपिसोड में उन्होंने अपने स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर खुलासा किया, जिसने फैंस को चौंका दिया.
हर रात CPAP मशीन के सहारे सोते हैं अमाल
शो में अमाल ने बताया कि वो स्लीप एपनिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी में नींद के दौरान व्यक्ति की सांस कुछ सेकेंड्स के लिए रुक जाती है, जिससे दम घुटने जैसा अहसास होता है. अमाल ने कहा, 'मुझे एक मिनट में करीब 15–20 सेकेंड तक सांस नहीं आती. मेरा गला जैसे घुटने लगता है.'
इस स्थिति को कंट्रोल करने के लिए वो हर रात CPAP (Continuous Positive Airway Pressure) मशीन का इस्तेमाल करते हैं, जिसे उन्होंने बिग बॉस हाउस में भी साथ रखा है. अमाल ने ये भी बताया कि इस बीमारी के चलते उन्हें तेज खर्राटों की समस्या भी होती है, जिससे घरवालों को परेशानी हो सकती है. वहीं शो के प्रीमियर पर सलमान खान से बातचीत के दौरान उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा था, 'मुझे नींद नहीं आती और मुझे जोर-जोर से खर्राटे आते हैं. शायद ये सब इसलिए हुआ क्योंकि मुझे ज़िंदगी में सफलता बहुत जल्दी मिल गई.'
डिप्रेशन पर भी खुलकर बोले अमाल
अमाल मलिक ने सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी ईमानदारी से बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. उन्होंने ये बात आत्मविश्वास के साथ कही और बताया कि वो अब अपनी कमजोरियों को भी स्वीकार करने से डरते नहीं हैं.
अरमान मलिक ने जताया भाई के लिए प्यार और समर्थन
वहीं अमाल के छोटे भाई और मशहूर गायक अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के प्रति समर्थन जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरा भाई अमाल हमेशा अपने दिल की सुनता है. वो विद्रोही है, थोड़ा रूखा है, लेकिन उसका दिल सोने जैसा है. अब लोग उसकी असलियत देखेंगे, जिसमें उसके खर्राटे भी शामिल हैं.'
दर्शकों को भावुक कर गई अमाल की ईमानदारी
अमाल मलिक की इस भावनात्मक और ईमानदार ने न सिर्फ फैंस को हैरान किया बल्कि उन्हें प्रेरणा भी दी. 'बिग बॉस' जैसे मंच पर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी बातें खुलकर करना एक साहसी कदम माना जा रहा है. अमाल मलिक की ये ईमानदारी एक नई मिसाल है, जो दर्शकों को न केवल मनोरंजन बल्कि सोचने का मौका भी दे रही है कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: 'फूहड़ इंसान', पवन सिंह ने एक्ट्रेस संग स्टेज पर की गंदी हरकत, वीडियो देख बुरी तरह भड़के लोग