/newsnation/media/media_files/2025/08/28/pawan-singh-did-dirty-things-with-actress-anjali-raghav-people-got-angry-after-watching-video-2025-08-28-19-21-25.jpg)
Pawan Singh Viral Video
Pawan Singh Viral Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह अपने दमदार गानों और फिल्मों के लिए जितने मशहूर हैं, उतने ही वो अक्सर विवादों में भी घिरे रहते हैं. वहीं इन दिनों पवन सिंह एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म या गाना नहीं, बल्कि एक विवादित वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
तेजी से वायरल हुआ पवन सिंह का वीडियो
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित एक इवेंट का है, जहां पवन सिंह अपनी अपकमिंग म्यूजिक रिलीज के प्रमोशन के लिए हरियाणवी एक्ट्रेस अंजली राघव के साथ पहुंचे थे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन और अंजली स्टेज पर माइक लेकर फैंस से बातचीत कर रहे हैं.
यह भोजपुरी के कथित सुपरस्टार पवन सिंह हैं। नेता-सांसद-जनप्रतिनिधि बनना चाहते हैं! शर्मनाक है!
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) August 28, 2025
बहुत हुआ। अब आवाज उठनी चाहिए! भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों को सामने आना चाहिए! अगर उनको ख़ुद के संस्कृति और कला से प्यार है! pic.twitter.com/pWCEZo3pLv
इसी दौरान अंजली जब दर्शकों से बात कर रही होती हैं, तो पवन सिंह अचानक उनकी कमर के नीचे हाथ लगाते हुए कहते हैं. 'यहां पर कुछ लगा हुआ है.' ये हरकत देखकर अंजली स्पष्ट रूप से असहज नजर आती हैं, लेकिन वो माहौल को संभालते हुए इसे हंसी में टालने की कोशिश करती हैं. हालांकि, इसके बाद भी पवन सिंह एक बार फिर वैसी ही हरकत दोहराते हैं, जिससे दर्शकों और इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पवन सिंह की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गजब फूहड़ इंसान है.' वहीं दूसरे ने कहा, 'इन पर स्टारडम का अलग ही भूत सवार है.' कई लोग इस हरकत को अश्लील और असभ्य बताते हुए पवन सिंह से माफी की मांग भी कर रहे हैं.
अब तक नहीं आया आधिकारिक बयान
वहीं इस पूरे मामले पर अब तक पवन सिंह या अंजली राघव की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, विवाद बढ़ता देख जल्द ही किसी प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: इस सितंबर OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, रिलीज हो रहीं ये शानदार फिल्में और सीरीज