/newsnation/media/media_files/2025/08/28/bads-of-bollywood-to-saiyaara-these-movies-and-series-releases-in-september-2025-on-ott-platfoms-2025-08-28-15-02-22.jpg)
OTT Releases in September 2025
OTT Releases in September 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आज के दौर में एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा जरिया बन चुके हैं. जी हां, घर बैठे दर्शक अब बड़ी-बड़ी फिल्में और वेब सीरीज अपने मोबाइल या टीवी स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं. कई बार सिनेमाघरों में कोई फिल्म मिस हो जाती है, तो फैंस को ओटीटी रिलीज का इंतजार रहता है.
वहीं सितंबर 2025 ओटीटी लवर्स के लिए एक जबरदस्त महीना साबित होने वाला है. जी हां, इस महीने कई बड़ी फिल्मों और मच अवेटेड वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग होने जा रही है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन से टाइटल्स इस महीने आपकी स्क्रीन पर आने वाले हैं.
द पेपर
सिटकॉम सीरीज द पेपर को ग्रेग डेनियल्स और माइकल कोमन ने बनाया है. अगर आप कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो आपको जियो हॉटस्टार पर 5 सितंबर को यह सीरीज एंजॉय कर सकते हैं.
इंस्पेक्टर जेंदे
मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर जेंदे सितंबर में ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म इंस्पेक्टर जेंदे 5 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. मनोज बाजपेयी की फैंस को इस साल टीचर्स डे के मौके पर मजा आने वाला है.
सैयारा
इस साल की अब तक की सबसे हिट फिल्म सैयारा भी इसी महीने ओटीटी पर दस्तक देगी. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर यह फिल्म सभी को काफी पसंद आई थी. इसे नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.
ओनली मर्डर्स इन बिल्डिंग सीजन 5
पॉपुलर वेब सीरीज ओनली मर्डर्स इन बिल्डिंग का सीजन 5 धमाका मचाने के लिए जियो हॉटस्टार पर आने वाली है. 9 सितंबर को इसका प्रीमियर होने वाला है. इस सीरीज में मार्टिन शॉर्ट, सेलेना गोमेज और स्टीव मार्टिन जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं.
डू यू वाना पार्टनर
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की अपकमिंग सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ में दो सहेलियों की कहानी दिखाई गई है. यह सीरीज 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
द ट्रायल सीजन 2
कोर्टरूम ड्रामा सीरीज द ट्रायल सितंबर में रिलीज होने वाली है. इसमें काजोल ने बहुत अच्छे से काम किया है. 19 सितंबर को यह सीरीज जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
आर्यन खान ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपना डेब्यू कर कर रहे हैं. शाहरुख के बेटे की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: 'मैं एरोगेंट हूं', Hema Malini ने अपने नेचर को लेकर की बात, बोलीं- बिना मतलब क्यों बोलना?