/newsnation/media/media_files/2025/08/28/hema-malini-talked-about-her-nature-and-said-why-speak-without-any-reason-2025-08-28-14-21-28.jpg)
Hema Malini On Basanti Role: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जी हां, हेमा मालिनी आज भी अपने आइकॉनिक किरदारों के लिए याद की जाती हैं. वहीं फिल्म ‘शोले’ में उनके द्वारा निभाया गया ‘बसंती’ का किरदार भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार कैरेक्टर्स में से एक बन चुका है. इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बसंती के किरदार और अपने असल स्वभाव के बारे में खुलकर बात की. तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं कि उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा?
‘बसंती सबसे ज्यादा बोलने वाली लड़की थी’
हाल ही में मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या ‘शोले’ में बसंती का किरदार अब तक की सबसे बातूनी लड़की थी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वो इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा बोलने वाली लड़की थी. कितना बोलती है वो! मेरी एक ही चिंता थी कि बसंती कहीं इरिटेटिंग न हो जाए. मुझे डर था कि उसकी बक-बक लोगों को परेशान न करे. लेकिन लोगों ने उसे बहुत पसंद किया. शायद लोगों को यही अच्छा लगा कि वो लगातार बोलती रहती थी, खासकर जब उसने गब्बर के सामने डटकर खड़े होने का सीन किया.'
‘मैं असल में बसंती से बिल्कुल अलग हूं’
वहीं हेमा मालिनी ने आगे अपने नेचर के बारे में बताया कि असल जिंदगी में वो बसंती से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत रिजर्व हूं. जब मैं यंग थी तो बहुत चुप रहती थी. सेट पर कम ही बोलती थी. मेरे कई हीरोज सोचते थे कि मैं एरोगेंट हूं, लेकिन सच ये था कि मैं बहुत शर्मीली थी. बिना जरूरत के क्यों बोलना है? इसलिए मैंने चुप रहना ही चुना.'
‘धरम जी के साथ बात अलग थी’
इसके साथ ही जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र के साथ काम करते समय भी वो उतनी ही शांत रहती थीं, तो हेमा मालिनी मुस्कुराईं और बोलीं, 'धरम जी के साथ बात अलग थी. हमारे पास एक-दूसरे से कहने के लिए बहुत कुछ होता था, क्योंकि शूटिंग के बाहर हम मुश्किल से ही मिलते थे.'
ये भी पढ़ें: महाकुंभ से फेमस हुई Monalisa को मिली साउथ सिनेमा में एंट्री, हाथ लगी सुपरहिट डायरेक्टर की फिल्म