/newsnation/media/media_files/2025/08/28/mahakumbh-girl-monalisa-entry-in-south-cinema-she-got-film-from-superhit-director-2025-08-28-13-57-35.jpg)
Mahakumbh Monalisa Enter in South Cinema: सोशल मीडिया सेंसेशन मोनी भोसले, जिन्हें लोग अब ‘मोनालिसा’ के नाम से पहचानने लगे हैं, जल्द ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. जी हां, मोनालिसा ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए अपनी पहली मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ के पूजा इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीं. तो चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
महाकुंभ से मिली पहचान
मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा ने इस साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान माला बेचते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित किया था. उनके सौम्य अंदाज और आकर्षक व्यक्तित्व ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया था. देखते ही देखते वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और नेटिजन्स ने उन्हें ‘मोनालिसा’ नाम दे दिया.
‘नागम्मा’ से फिल्मी करियर की शुरुआत
मोनालिसा की पहली मलयालम फिल्म का नाम है ‘नागम्मा’, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिनेता कैलाश नजर आएंगे, जो फिल्म नीलाथमारा (2009) से चर्चित हुए थे. इस फिल्म का निर्देशन करेंगे पी. बीनू वर्गीस, जिन्होंने इससे पहले फिल्म ‘हिमुचरी’ डायरेक्ट की थी, जिसमें एक्टर शंकर लीड रोल में थे.
वहीं आपको बता दें कि फिल्म का पूजा समारोह कोच्चि में आयोजित किया गया, जहां मलयालम सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सिबी मलयिल भी मौजूद थे. सिबी मलयिल को थानियावर्तनम (1987), किरीदम (1989), दशरथम (1989), सदायम (1992), कमलादलम (1992) जैसी कालजयी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है.
सितंबर के अंत तक शुरू होगी शूटिंग
वहीं सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीली जॉर्ज द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है. महाकुंभ मेले में माला बेचती मोनालिसा के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुए थे. जहां एक ओर लाखों लोग उनकी सुंदरता और अंदाज के कायल हो गए, वहीं कुछ लोगों ने इस क्रेज को ‘एक आम लड़की के वस्तुकरण’ के तौर पर भी देखा. इस विवाद के बावजूद मोनालिसा की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि लोग उन्हें देखने और सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने लगे.
केरल में भी दिखा मोनालिसा का जलवा
वहीं फरवरी 2025 में, मोनालिसा केरल के कोझिकोड जिले में चेम्मनुर ज्वैलर्स के एक नए शोरूम के उद्घाटन के लिए पहुंचीं. जैसे ही लोगों को उनके आने की खबर मिली, शोरूम के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ से बचते हुए मोनालिसा समारोह स्थल पर पहुंचीं और वहां उन्होंने स्थानीय कलाकार बॉबी के साथ डांस भी किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें: 'आंटी किसको बोला', Farah Khan ला रही हैं नया टैलेंट हंट शो, गोविंदा की पत्नी सुनीता और साजिद खान होंगे जज