'आंटी किसको बोला', Farah Khan ला रही हैं नया टैलेंट हंट शो, गोविंदा की पत्नी सुनीता और साजिद खान होंगे जज

Aunty Kisko Bola Farah Khan New Talent Hunt Show: फराह खान अब एक नया टैलेंट शो लेकर हाजिर हो रही हैं. जी हां, इस शो का नाम है 'आंटी किसको बोला'.

Aunty Kisko Bola Farah Khan New Talent Hunt Show: फराह खान अब एक नया टैलेंट शो लेकर हाजिर हो रही हैं. जी हां, इस शो का नाम है 'आंटी किसको बोला'.

author-image
Uma Sharma
New Update
Farah Khan new talent hunt show Aunty Kisko Bola Govinda wife Sunita ahuja and Sajid Khan will judge

Aunty Kisko Bola Farah Khan New Talent Hunt Show

Aunty Kisko Bola Farah Khan New Talent Hunt Show: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. जी हां, अपने फूड व्लॉग से घर के कुक दिलीप को मशहूर बनाने के बाद अब फराह एक नया और अनोखा टैलेंट हंट शो लेकर आई हैं, जिसका टाइटल है ‘आंटी किसको बोला’.

Advertisment

वहीं खास बात ये है कि इस शो में फराह के साथ जज के रूप में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और फराह के भाई साजिद खान भी नजर आएंगे. शो का पहला प्रोमो वीडियो फराह खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

'आज हमारा नया शो शुरू हो रहा है'

आपको बता दें कि वीडियो की शुरुआत फराह खान के डायलॉग से होती है, 'आज हमारा नया शो शुरू हो रहा है... आंटी किसको बोला.'
वीडियो में ये भी लिखा है- 'ओनली फॉर आंटीज", यानी ये शो खासतौर पर महिलाओं के लिए है, खासकर उन महिलाओं के लिए जिन्हें आमतौर पर 'आंटी' कहकर बुलाया जाता है.

अलग-अलग उम्र की महिलाएं शामिल

प्रोमो में कई कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग टैलेंट्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. इनमें अलग-अलग उम्र की महिलाएं शामिल हैं. कोई डांस कर रही हैं, कोई एक्टिंग, तो कोई अपनी खास कला का प्रदर्शन कर रही हैं. एक बुज़ुर्ग महिला का जोश देख फराह और सुनीता भी हैरान रह जाती हैं. वहीं बता दें इस शो की पंचलाइन है- 'हुनर के लिए कोई उम्र नहीं होती.' इसके साथ ही वीडियो के अंत में फराह मजेदार अंदाज में कहती हैं, 'अबे ओए, आंटी बोलने का नहीं!'

फराह खान ने ये भी ऐलान किया है कि ये टैलेंट हंट शो शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 से उनके यूट्यूब चैनल पर शुरू होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो सामने आते ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शक इस नए और हटकर कॉन्सेप्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और वीडियो पर जमकर कॉमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोर्ट में Archana Puran Singh के पिता ने लड़ा था संजय गांधी का केस, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sunita Ahuja Farah Khan Farah Khan New Talent Show Aunty Kisko Bola Farah Khan New Talent Hunt Show
Advertisment