कोर्ट में Archana Puran Singh के पिता ने लड़ा था संजय गांधी का केस, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील

Archana Puran Singh on Her Father: हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने बेटे आर्यमन के व्लॉग में पिता पूरन चौधरी के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि पिता ने संजय गांधी का केस लड़ा था.

Archana Puran Singh on Her Father: हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने बेटे आर्यमन के व्लॉग में पिता पूरन चौधरी के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि पिता ने संजय गांधी का केस लड़ा था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Archana Puran Singh revealed her father fought Sanjay Gandhi case in court

Archana Puran Singh on Her Father

Archana Puran Singh on Her Father: फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह हाल ही में अपने बड़े बेटे आर्यमन के व्लॉग में नजर आईं. वहीं इस खास बातचीत में उन्होंने अपने बचपन, पारिवारिक जीवन और पिता पूरन सिंह के बारे में कई अनसुनी बातें साझा कीं. इसी दोरान अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उनके पिता ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी का केस लड़ा था. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

पिता पूरन सिंह थे नामी वकील

Advertisment

अर्चना ने बताया कि उनके पिता चौधरी पूरन सिंह एक मशहूर क्रिमिनल लॉयर थे और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी का केस भी लड़ा था. उन्होंने बताया, 'हम देहरादून में एक बंगले में रहते थे. हमारे पास इम्पाला जैसी फैंसी कारें थीं. पापा बड़े नामी वकील थे. वो सिर्फ वकील नहीं, एक बेहद दयालु, ईमानदार और ह्यूमर से भरे इंसान थे. मुझमें जो ह्यूमर है, वो उन्हीं से आया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब पापा का निधन हुआ, तो पूरा देहरादून उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था. लोग उन्हें 'कर्मयोगी' कहते थे, क्योंकि वो सिर्फ अपने काम में विश्वास रखते थे. उन्होंने बड़े-बड़े अपराधियों का बचाव किया, लेकिन कभी भी अपनी आत्मा नहीं बेची.'

ईमानदारी की मिसाल

अर्चना ने एक वाकया साझा किया जो उनके पिता की ईमानदारी को दर्शाता है. उन्होंने बताया, 'एक बार एक पार्टी केस हारते देखकर हमारे घर बोरी में पैसे भरकर आई और बोली कि केस में हल्के पड़ जाना. पापा ने उन्हें कहा, 'बोरी उठाइए और उस दरवाजे से बाहर जाइए.' उन्होंने कभी रिश्वत नहीं ली और हमें भी यही सिखाया.'

नहीं चाहते थे बच्चे बनें वकील

अर्चना ने कहा कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनका कोई बच्चा वकील बने. वो कहते थे, 'तुम में से कोई भी वकील नहीं बनेगा, क्योंकि इसमें आत्मा बेचनी पड़ती है. जब तुम्हें पता हो कि कोई अपराधी है और फिर भी तुम्हें उसका बचाव करना पड़े, तो ये तुम्हारे अंतर्मन को चोट पहुंचाता है.'

20 साल की उम्र में अकेले मुंबई आई थीं अर्चना

वहीं अर्चना पूरन सिंह ने ये भी बताया कि कैसे वो सिर्फ 20 साल की उम्र में बिना किसी गॉडफादर के मुंबई आईं और अपने दम पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि उनका पहला विज्ञापन एक टर्निंग पॉइंट था और फिर धीरे-धीरे उन्होंने फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने श्रद्धा कपूर को बताया 'स्वीटहार्ट', मिस्ट्री गर्ल के लिए भेजा खास मैसेज

latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Rajiv Gandhi Archana Puran Singh on Her Father Archana Puran Singh Vlog Archana Puran Singh
Advertisment